भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती पर युवा शक्ति मिशन (Yuva Shakti Mission) का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संवाद, समर्थ समृद्धि और बढ़ेगा युवा बढ़ेगा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) है। रविवार को रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबांधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन का पहिया चार समाज के बीच घूमता है। युवा, गरीब, महिला और किसान। सरकार की योजना भी इन्हीं चार के आसपास घूमती है। आज दुनिया सबसे ज्यादा युवा आबादी भारत में है। इसलिए हम खुद अपने दम पर जवाब देने के लिए तैयार भी है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए संवाद, समर्थ और समद्धि तीन बिंदु हैं। आज सिर्फ डिग्री लेने से काम नहीं चलेगा। हम युवाओं को आत्मनिर्भर भी बनाएंगे। आज शिक्षा के साथ कौशल भी जरूरी है।
सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जब हम युवा शक्ति मिशन की बात कर रहे हैं तो यह बात सही है की असीम ऊर्जा का स्रोत हमारा युवा होता है लेकिन इन युवाओं को दिशा देने की जरूरत है। हमारा युवा नौकरी पाने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना चाहिए। जलियांवाला बाग हत्याकांड का पाप जिस जनरल डायर ने किया। उसे हमारा एक युवा साथी मदन लाल ढींगरा यहां से सात समुंदर पार कर इंग्लैंड पहुंचकर 14 साल की उम्र में अपनी गोली से जनरल डायर का हिसाब चुकता करके देश को गौरवान्वित किया। आज भारत अपने सारे प्रश्नों के उत्तर स्वयं की क्षमता, योग्यता से निकालने में सक्षम है। युवा देश की हम बात करें तो 1.5 करोड़ युवा अकेले मध्य प्रदेश के अंदर है इसलिए आज हम युवा शक्ति मिशन को लॉन्च करने का संकल्प लिया। हमारे युवाओं को काम मिले, उनकी इच्छाओं को अंजाम मिले, उनकी जिंदगी खुशहाल बने और वह देश और प्रदेश के काम आए। यह उद्देश्य युवा शक्ति मिशन का है।
हमने संकल्प किया है कि 2028 तक मध्य प्रदेश के 70% से ज्यादा युवाओं को हम रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। न्यूनतम आवश्यकता के आधार पर हमने कहा है कि 2030 तक युवा शक्ति मिशन के आधार पर हमारे प्रदेश के सभी युवा दसवीं और बारहवीं तक इन कक्षाओं को पास करें। युवाओं को जो अच्छा लगे उन्हें उस तरफ आगे बढ़ना चाहिए। हम सब देख रहे हैं तकनीकि के बलबूते पर छोटे-छोटे देश अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान बना रहे हैं। काल के प्रवाह में अतीत की गलतियों से सीख कर हम सब नए संकल्प के साथ आगे बढ़े और नए-नए लक्ष्य हासिल करें। स्वामी विवेकानंद जी के शब्दों में, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को पूरा न कर लो।”
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के लेागो और पोर्टल का शुभारंभ किया। पोर्टल से युवाओं को मिशन के संबंध में जानकारी मिल सकेगी। वहीं, मिशन पर बनाए थीम सॉन्ग का भी सीएम ने लोकार्पण किया। इस बीच ग्लोबल स्कील पार्क और ट्राइड्रेंड ग्रुप के बीच युवाओं को कौशल प्रदान करने का एमओयू भी हुआ। मुख्यमंत्री ने युवाओं को मिशन की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर, भोपाल नगर पालिका के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, मुख्य सचिव अनुराग जैन समेत अन्य अधिकारी उपलब्ध थे।
पीएम मोदी का मंत्र गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को ध्यान में रखते हुए, मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं के विकास के लिए एक अहम मिशन की शुरुआत की है। इस मिशन का नाम स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित रखा गया है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार युवाओं के रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए तीन वर्षों के रिक्त पदों को एक ही वर्ष में भरेगी, इसके लिए परीक्षाएं अलग-अलग आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, बैकलॉग के खाली पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इस कदम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved