img-fluid

सिंगापुर के पूर्व पीएम बोले- भारत की तरक्की में दिख रहे अवसर, इन क्षेत्रों में निवेश की तैयारी

January 12, 2025

सिंगापुर। सिंगापुर भारत की तेज तरक्की में अपने लिए अवसर देख रहा है। सिंगापुर के 20 साल प्रधानमंत्री रहे ली सीन लूंग ने यह बात कही है। शनिवार को भारतीय कारोबारी समुदाय से मुलाकात के दौरान लूंग ने कहा कि ‘भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में सिंगापुर की एक साख है और सभी भारतीय सरकारों के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।’ सिंगापुर मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पीएम ने कहा कि सिंगापुर भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने, कौशल प्रशिक्षण और फिनटेक जैसे सेक्टर में सहयोग बढ़ाने को अवसर की तरह देख रहा है।


पूर्व पीएम ने कहा कि सिंगापुर भारत में स्वास्थ्य सेवाओं, डिजिटल और हरित ऊर्जा जैसे सेक्टर्स में भी निवेश के अवसर तलाश रहा है। ली ने भारत और सिंगापुर के बीच दो दशक पुराना सिंगापुर-भारत मुक्त व्यापार समझौते का भी जिक्र किया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और यात्रा संबंधों को बढ़ावा देने में मदद मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि सिंगापुर अपनी जनसंख्या और प्रतिभा पूल को बढ़ाने के लिए अप्रवासियों और विदेशी श्रमिकों पर बहुत अधिक निर्भर है। इसलिए, सिंगापुर आने वाले लोगों को ‘बेहद संवेदनशीलता और सावधानी के साथ प्रबंधित किया जाना चाहिए, ताकि ये प्रवाह संतुलित और टिकाऊ रहे।’

गौरतलब है कि सिंगापुर में भी प्रवासी और विदेशी श्रमिकों को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। सिंगापुर इंडियन डेवलपमेंट एसोसिएशन (सिंडा) और 14 अन्य भारतीय सामुदायिक संगठनों द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाषण देते हुए ली ने कहा, ‘हमें कट्टर राष्ट्रवाद और विदेशी लोगों के प्रति नफरत के खिलाफ भी मजबूती से खड़ा होना चाहिए और नए लोगों को हमारे विस्तारित परिवार का हिस्सा बनने के लिए स्वागत करना चाहिए।’

Share:

नौसेना ने आठ भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, श्रीलंकाई जल क्षेत्र में मछली पकड़ने का आरोप

Sun Jan 12 , 2025
कोलंबो। श्रीलंकाई नौसेना ने आठ भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीलंकाई नौसेना ने रविवार को बताया कि उसने द्वीप राष्ट्र के क्षेत्रीय जल में कथित तौर पर मछली पकड़ने के लिए आठ भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। उसने दो मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर भी जब्त किए हैं। गिरफ्तारियां शनिवार रात मन्नार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved