img-fluid

जानकारी या धमकी; पाक एयरलाइंस का पेरिस में उतरने का बैन हटा, पोस्‍ट पर लोगों का रिएक्‍शन

January 12, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines)ने एक पोस्ट के जरिए घोषणा(Announcement via post) की है कि उसकी फ्रांस के लिए उड़ाने फिर (Flying to France again)से शुरू होने जा रही है। इस मौके पर एयरलाइंस ने जो पोस्ट की उसमें फ्रांस के झंडे के कलर को बैकग्राउंड में डालकर एफिल टॉवर की तरफ एक विमान को जाते हुए दिखाया गया था। इसके ऊपर लिखा था “PARIS WE ARE COMING” इसको देखकर लोगों ने पोस्ट के नीचे ही मजे लेना शुरू कर दिया।

पाकिस्तान एयरलाइंस ने जानकारी देते हुए कहा कि इस्लामाबाद से पेरिस की फ्लाइट सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी। दरअसल पाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट्स को केवल फ्रांस में ही नहीं बल्कि यूरोप की अन्य अथॉरिटिस ने भी चार साल पहले बैन कर दिया था। बैन के पीछे का मुख्य कारण पायलट के लाइसेंस में अनियमतिताएं और आए दिन हो रहे क्रैश थे। हालांकि अब चार साल बाद एक बार फिर से यह फ्लाइट्स शुरू हो गई हैं।


दरअसल, पाकिस्तानी एयरलाइंस द्वारा डाली गई इस पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई। अब तक इसको 12 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोगों ने इसको लेकर अपने मन के मुताबिक कई प्रतिक्रियाएं भी दी हैं लेकिन ज्यादातर लोगों ने मजे ही लिए। कई लोगों ने पोस्ट की डिजायन को डरावना भी बताया।

एक यूजर ने ट्विन टॉवर में विमान टकराने की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि आप सच में ऐसा बनाना चाहते थे। एक और यूजर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि आपको अपने डिजायनर को फायर कर देना चाहिए क्योंकि यह बेहद ही बकवास डिजाइन है।

एक और यूजर ने नीचे कमेंट में लिखा कि यह जानकारी दे रहे हों या फिर धमकी। एक यूजर ने एड पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह अप्रूव कैसे कर दिया गया। यह किसी एड की जगह धमकी नजर आ रहा है।

Share:

भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में प्रतिभागियों से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात

Sun Jan 12 , 2025
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को भारत मंडपम (Bharat Mandapam) पहुंचे। यहां उन्होंने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ (Developed India Young Leaders Dialogue) में प्रतिभागियों के साथ मुलाकात की। कार्यक्रम बिना किसी राजनीतिक संबंध वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के उनके प्रयासों के तहत आयोजित किया जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved