नई दिल्ली: दिल्ली में चौथी बार सत्ता हासिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव पास आ रहा है भाजपा का झुग्गियों वालों के लिए प्यार बढ़ता ही जा रहा है. इन्हें झुग्गियों वालों से नहीं उनके वोट और जमीन से प्यार है.
केजरीवाल ने कहा कि आज मैं अमित शाह जी को चैलेंज देने आया हूं कि आपने पिछले 10 सालों में जितने झुग्गी वालों के खिलाफ केस किए उनको 24 घंटों में वापस लेंगे. कोर्ट में एफिडेविट देकर बताओ कि उनको वहीं बसाओगे तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा. उन्होंने कहा कि कल अमित शाह जी ने झुग्गियों वालों को बुलाया था और मुझे गालियां दीं. गृह मंत्री की मर्यादा होनी चाहिए. शब्दों की गरिमा होनी चाहिए.
केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी ने जिस तरह से झुग्गियों वालों को झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश की. इसके पर्दाफाश के लिए ही हम आए हैं. अमित शाह जी ने कहा कि ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ लेकिन ये नहीं बता रहे कि जहां झुग्गी, वहां इनके दोस्त और बिल्डरों के मकान. इनका दोस्त कौन है सारी दुनिया जानती है. ये जमीन अपने दोस्तों को देना चाहते हैं.
ये कह रहे हैं कि मोदी मकान बनाकर देंगे लेकिन 10 साल में 4 लाख झुग्गी वालों के लिए 4700 मकान बनाए हैं. ऐसे तो 1000 साल लग जाएंगे. इस झुग्गी के लोगों को नहीं पता कि 30 सितंबर 2024 को रेलवे ने इस जमीन का टेंडर कर दिया. वो तो सत्येंद्र जैन को किसी ने कागज दे दिए. 27 दिसंबर को LG ने इस जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिए. जब ये लोग सो रहे थे और आकर इनके साथ कैरम खेलते हैं. 8 फरवरी को ये लोग इस झुग्गी को तोड़ देंगे.
2015 में भी झुग्गी टूटने वाली थी लेकिन मैं मुख्यमंत्री बना था तो रात को आकर झुग्गियों को तोड़ने से बचाया. वर्ना ये तोड़ देते. उस समय एक बच्ची की जान भी गई. इनको झुग्गी वालों से नहीं उनकी जमीन से प्यार है. अगर दिल्ली वालों ने भाजपा को वोट दे दिया तो ये एक साल में सारी झुग्गियों को तोड़ देंगे. आपको मार देंगे. पिछले 10 साल में बीजेपी वालों ने झुग्गियों को तोड़कर तीन लाख लोगों को बेघर कर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved