नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly Election) के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी(Released on Friday) कर दी गई। इसके साथ ही दिल्ली का सियासी दंगल (Delhi’s political riot)अब और गंभीर(Serious) हो गया है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाले इस त्रिकोणीय मुकाबले के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। तीनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। इस सियासी लड़ाई के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस और भाजपा अब तक नामों पर मंथन चल रहा है। हालांकि, ऐस उम्मीद है आज भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र 20 जनवरी तक वापस लिए जा सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 8 फरवरी को मतगणना होगी और चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। अधिसूचना में कहा गया है कि वर्तमान विधानसभा 23 फरवरी को भंग होगी और फिर नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा।
बीजेपी ने जारी की दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भी उम्मीदवारों के 29 नामों का ऐलान किया गया है।
आरएसएस के संपर्क में हैं अरविंद केजरीवाल, रात को सो भी नहीं पाते- अल्का लांबा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार अल्का लांबा ने कहा, पूर्व सीएम और अस्थायी सीएम दिल्ली के लोगों से ज्यादा आरएसएस मुख्यालय के संपर्क में हैं। अरविंद केजरीवाल, पीएमओ, बीजेपी और आरएसएस का दौरा करना बंद करें। वह रात को सो भी नहीं पाते क्योंकि भाजपा ने उनमें डर पैदा कर दिया है। हम आप और भाजपा दोनों को चुनौती दे रहे हैं क्योंकि दोनों ही दिल्ली की बर्बादी के लिए जिम्मेदार हैं
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ नेता और केंद्रीय मंत्री अपने पते फर्जी वोट बना रहे हैं। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
‘आप’ के समर्थन में आए आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनिवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनिवाल आम आदमी पार्टी के समर्थन में आए हैं। संजय सिंह ने कहा, जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा लिए गए फैसले पर हमारी आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप का समर्थन करेंगे
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों पर उतारे उम्मीदवार
केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री रामदास अठावले की पार्टी अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में कूद गई है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है। पार्टी ने दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा (SC) सीट से लक्ष्मी, कोंडली (SC) सीट से आशा कांबले, तिमारपुर सीट से दीपक चावला, पालम सीट से वीरेंद्र तिवारी, नई दिल्ली सीट से शुभी सक्सेना, पटपड़गंज सीट से रंजीत, लक्ष्मी नगर सीट से विजय पाल सिंह, नरेला सीट से कन्हैया, संगम विहार सीट से तजेंदर सिंह, सदर बाजार सीट से मनीषा, मालवीय नगर सीट से राम नरेश निषाद, तुगलकाबाद सीट से मंजूर अली, बदरपुर सीट से हर्षित त्यागी, चांदनी चौक सीट से सचिन गुप्ता और मटिया महल सीट से मनोज कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा है।
प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- भाजपा दिल्ली के मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के मुद्दे को उजागर कर रही है। चतुर्वेदी ने दावा किया कि भाजपा दिल्ली के मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है, जो केजरीवाल पर भरोसा करते हैं, क्योंकि उनके पास प्रचार करने के लिए कोई अन्य मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी लगातार यह मुद्दा उठाती रही है कि किस तरह से रणनीतिक तरीके से वोट काटे जा रहे हैं…भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करते हैं, इसलिए वे उन्हें भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कुछ नहीं कहा, उन्होंने कहा कि मतदाताओं को कहां से जोड़ा जा रहा है, इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है…”
शराब घोटाले में 2026 करोड़ खा गया दिल्ली का महाठग, BJP ने नए पोस्टर से केजरीवाल पर किया अटैक
दिल्ली शराब नीति पर CAG रिपोर्ट के हवाले से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा ने एक और पोस्टर जारी कर लिखा, ”AAP-दा का पर्दाफाश, शराब नीति बनाकर दिल्ली का भविष्य किया खराब; शराब घोटाले में 2026 करोड़ खा गया दिल्ली का महाठग !”
शराब घोटाला एक एक सुनियोजित साजिश थी, वीरेंद्र सचदेवा का केजरीवाल पर हमला
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शराब नीति की CAG रिपोर्ट को लेकर कहा, “भाजपा पहले दिन से ही यह कह रही है कि 2026 करोड़ रुपये का घोटाला सीएजी रिपोर्ट में उजागर हुआ है और यह साफ बताता है कि यह अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा जानबूझकर किया गया था। सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, यह एक सुनियोजित साजिश थी… हर बार सरकारी नियमों की अवहेलना की गई… अरविंद केजरीवाल सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में क्यों नहीं रख रहे हैं?…”
शराब नीति में 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ, CAG का हवाला देकर बोले संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि CAG ने कहा है कि शराब नीति में 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है… अब यह साफ हो गया है कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) गलत किया है। उन्होंने सरकारी खजाना खाली कर दिया है। अगर शराब नीति की वजह से 6 महीने में 2000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। अगर वह योजना अभी भी चल रही होती, तो हमें 10,000-12,000 करोड़ रुपए का नुकसान होता।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च, मनोज तिवारी ने गाया गाना
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का कैम्पेन सॉन्ग आज लॉन्च हो गया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में कैम्पेन सॉन्ग गाया। इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा, “सीएजी ने ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की पूरी कहानी उजागर कर दी है, जिन्होंने दिल्ली की खुशियों को नष्ट करके दलाल की भूमिका निभाई है… यह वही सीएजी रिपोर्ट है जिसे अरविंद केजरीवाल 2013 में शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ने के लिए लहराते थे और आज उसी सीएजी रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को भ्रष्ट घोषित कर दिया है…”
आप और भाजपा ने छोड़े तीखे तीर, पोस्टर से किए हमले
आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टर वार लगातार जारी है। दोनों दल रोज एक दूसरे पर नए-नए पोस्टरों के जरिये चुनावी हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में आज भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का फिल्म बाहुबली स्टाइल वाला एक पोस्टर जारी कर कर उस पर लिखा है, BJP का गालीबाज CM चेहरा। वहीं, इसके जवाब में दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल के पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। भाजपा ने अपने पोस्ट पर लिखा- ‘’शीशमहल वाले AAP-दा-ए-आजम”। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को बादशाह अकबर के रूप में दर्शाया गया है।
अरविंद केजरीवाल पर भड़के केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, “…अरविंद केजरीवाल तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। किस समुदाय को किस सूची में शामिल करना है, यह राज्य सरकार तय करती है, जिसके बाद वो केंद्र को प्रस्ताव भेजती है…अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने जाट समुदाय को न्याय देने का काम नहीं किया है…उनके सत्ता से बाहर होने का समय आ गया है, इसलिए उन्हें लगता है कि अब जाट समुदाय को ओबीसी में शामिल कर देना चाहिए…ये उनकी झूठी मांग है।”
आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया
आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा, ‘’केंद्रीय मंत्री, भाजपा सांसद और नेता चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर उसकी प्रतिष्ठा से खेल रहे हैं, चुनावी घोटाले और धोखाधड़ी कर रहे हैं। नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद हैं, मौजूदा सांसद नहीं हैं, फिर भी वे मई से जनवरी तक 8 महीने से सांसद के बंगले पर कब्जा जमाए हुए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बंगले के पते पर 33 वोट बनवाने के लिए आवेदन दिया है। दूसरा नाम केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का है, उन्होंने अपने पते पर 26 वोट बनवाने के लिए आवेदन दिया है। केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने अपने पते पर 26 वोट बनवाने के लिए आवेदन दिया है…”
केजरीवाल का बार-बार पूर्वांचलियों को अपमानित करना कोई नई बात नहीं : बिहार के मंत्री अशोक चौधरी
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल बार-बार पूर्वांचलियों को अपमानित करने का काम करते हैं… यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी दिल्ली के कई नेताओं ने इस तरह का बयान दिया है, जबकि पूरी दिल्ली बिहार के लोगों के साथ तालमेल से चलती है। उनके इस बयान का उन्हें बहुत भारी नुकसान होगा।”
देवेंद्र यादव ने कहा, दिल्ली की सूची में जाट आरक्षण पहले से लागू है
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, “दिल्ली की सूची में जाट आरक्षण पहले से लागू है, यह शीला दीक्षित के समय से लागू है। 2013 में जब UPA सत्ता में थी, तब UPA ने जाटों को OBC का दर्जा दिया था और करीब 7 राज्यों के जाटों को इसमें शामिल किया था। 2014 में इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, तब तक NDA सरकार केंद्र में आ चुकी थी, उन्होंने इसे उस तरह से आगे नहीं बढ़ाया, इसलिए यह बाहर हो गया। उस समय अरविंद केजरीवाल कहां थे, क्या उस समय उन्हें चिंता नहीं थी? आज 11 साल बाद जब चुनाव हैं, तो अरविंद केजरीवाल को ऐसी बातें याद आ रही हैं। निश्चित तौर पर अगर उस समय भाजपा ने इसका सही तरीके से प्रतिनिधित्व किया होता, तो आज जाटों को इसका फायदा मिल सकता था। ये दोनों (भाजपा और आम आदमी पार्टी) सरकारें और इनके नेता सिर्फ राजनीति करते हैं…”
वीरेंद्र सचदेवा बोले- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल एक आपदा की तरह टूट पड़े हैं
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल एक आपदा की तरह टूट पड़े हैं। दिल्ली की जनता को लूट रहे हैं और दिल्ली को भ्रष्टाचार से निगल रहे हैं… यह दिल्ली के लिए एक आपदा ही है… दिल्ली अब इस आपदा से मुक्ति चाहती है। हमने ‘शीशमहल’ पर एक गाना लॉन्च किया है… कौन सा मुख्यमंत्री बिना सरकार के पैसे से इतना बड़ा शीशमहल बनाता है?… 7 करोड़ का कुछ टेंडर हुआ, लेकिन उसके अलावा जो 50 करोड़ लगे पैसे वो कहां से आए?… अगर हम सवाल पूछ रहे हैं तो आप हिसाब बताइए… आपको जवाब देना पड़ेगा कि आपके चेहरे पर जो भ्रष्टाचार के काले धब्बे लगे हैं वो आए कहां से…”
केजरीवाल दोपहर 12 बजे करेंगे पीसी
आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह दिल्लीवालों के लिए एक और बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल बताएं भाजपा में उनका कौन है सूत्र: कांग्रेस
कस्तूरबा नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने केजरीवाल से कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा, ‘अरविंद केजरीवाल भाजपा के साथ अपने गठबंधन को औपचारिक रूप क्यों नहीं देते? भाजपा में वो कौन व्यक्ति है जो मुख्यमंत्री आतिशी से कहता है कि मंदिर तोड़े जा रहे हैं और वो असंवेदनशील बयान देती हैं? भाजपा में वह कौन लोग हैं जो आप से जुड़े हैं और दिल्ली को मुख्य मुद्दों से भटका रहे हैं?अरविंद केजरीवाल को अपना सीएम चेहरा स्पष्ट करना होगा और बताना होगा कि भाजपा में कौन से सूत्र हैं जिनके तार उनसे जुड़े हैं।’
संदीप दीक्षित बोले- ‘आप’ और भाजपा को किसी समुदाय से कोई लेना-देना नहीं
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि वे 10 साल तक कहां थे? उन्होंने इन 10 सालों में जाट समुदाय को आरक्षण क्यों नहीं दिया? यह बात भाजपा पर भी लागू होती है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं कि वे जाटों को आरक्षण नहीं दे रहे हैं। इन पार्टियों का किसी समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें लोगों की याद तभी आती है जब चुनाव नजदीक आते हैं। आप और भाजपा एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। आतिशी को अब तक पता चल ही गया होगा, इनसे बेहतर कौन जानता है आप से भाजपा के सीएम उम्मीदवार के बारे में बात नहीं की। भाजपा के कुछ लोग आतिशी के संपर्क में हो सकते हैं, इसलिए उन्हें यह जानकारी मिली है, वे विभिन्न मुद्दों पर एक साथ काम करते हैं।
सुशील गुप्ता बोले- भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं
दिल्ली चुनाव को लेकर हरियाणा ‘आप’ अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, “भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है…अरविंद केजरीवाल के काम की देश-दुनिया में तारीफ होती है…अंग्रेजों के जमाने से लेकर अब तक जो सुविधाएं अफसरों और नेताओं को मिलती थीं, अरविंद केजरीवाल ने वो सुविधाएं आम आदमी को दी हैं। उन्होंने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई, गरीबों को सुविधाएं दीं…लेकिन भाजपा ने दिल्ली में 7 सांसद होने के बावजूद डीडीए को पंगु बना दिया है, उनके सांसद सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल की आलोचना कर रहे हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved