नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India -. BCCI) ने 22 जनवरी से इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैच की टी20 सीरीज (5 match T20 series) के लिए स्क्वॉड का ऐलान (Squad announced) कर दिया है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी हुई है, वहीं अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। जी हां, टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप में अब एक और खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। हैरानी की बात यह है कि अक्षर पटेल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी उस समय मिली जब टीम में हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है, जो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का उप-कप्तान था।
अक्षर पटेल की नियुक्ति ने भारतीय टीम में उप-कप्तानी की चल रही गाथा में एक नया अध्याय जोड़ती है। दरअसल, दो सीरीज पहले शुभमन गिल भी टीम के उप-कप्तान थे। अक्षर पटेल की नियुक्ति इस बात का संकेत है कि बीसीसीआई उनमें भी उभरता हुआ कप्तान देख रही है, हालांकि अक्षर इसी महीने 20 तारीख को 31 साल के हो जाएंगे।
बता दें, टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का कोई नियमित उप-कप्तान नहीं है। साउथ अफ्रीका दौरे पर बोर्ड ने किसी खिलाड़ियों को अधिकारक तौर पर उप-कप्तान नियुक्त नहीं किया था, वहीं श्रीलंका दौरे पर यह जिम्मेदारी शुभमन गिल ने संभाली थी। गिल ने टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की अगुवाई भी की थी। हालांकि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगमी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के चलते टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।
अक्षर पटेल को टी20 क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला है, टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने 31 गेंदों पर 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
हालांकि, हार्दिक पांड्या के लीडरशिप रोल से इस तरह गायब होने से कुछ लोगों की भौंहें चढ़ा दी है। टी20 वर्ल्ड कप में पांड्या उप-कप्तान थे, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें ही टीम की कमान सौंपी जाएगी, मगर बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को अचानक कप्तान बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved