इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में रेलवे पटरी पर एक युवक का शव मिला। पुलिस ने बताया कि एमआर-10 क्षेत्र में युवक पटरी पर युवक का शव पड़े मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 30 साल की है। जिले के सभी थानों में लापता हुए युवकों की जानकारी निकालकर युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी यह भी साफ नहीं हुआ कि उसने आत्महत्या की है या फिर किसी ने मारकर उसे यहां फेंका है।
नाबालिग की संदिग्ध मौत, पेंटर ने दी जान
इंदौर। एक नाबालिग की संदिग्ध मौत हो गई। तीन इमली आईडीए मल्टी में रहने वाली 16 साल की पायल पिता राजेश का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पायल कल घर पर अकेली थी। जब उसकी मां घर पहुंची तो वह दरवाजा नहीं खोल रही थी। इस पर पड़ोसियों की मदद से जैसे-तैसे दरवाजा खोला तो वह बेसुध मिली। बाद में पायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। यह साफ नहीं हुआ है कि उसकी मौत कैसे हुई। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि निरंजनपुर के रहने वाले 49 साल के संतोष को एसिड पीने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। संतोष पेंटर का काम करता था। जब उसकी पत्नी घर के बाहर गई थी, उस दौरान उसने एसिड पीकर जान दे दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved