नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell)और झारखंड एटीएस(Jharkhand ATS) ने अचानक छापा मारा। यहां अलकायदा के एक संदिग्ध को झारखंड के लोहरदगा जिले(Lohardaga district of Jharkhand) के सेन्हा से गिरफ्तार कर लिया। वह रांची के चान्हो का रहने वाला है। गिरफ्तार शाहबाज अंसारी कई दिनों से फरार चल रहा था।
बताया जा रहा है कि राजस्थान के भिवाड़ी में आंतकी संगठन अलकायदा का प्रशिक्षण कैंप चल रहा था। इस कैंप में झारखंड समेत कई राज्यों के लोग आतंकी प्रशिक्षण ले रहे थे। इस कैंप में 2024 में चान्हो का शाहबाज अंसारी भी प्रशिक्षण लेने गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जब प्रशिक्षण कैंप का पता लगाकर अगस्त 2024 छापेमारी की तो कई आतंकी पकड़े भी गए थे। उस वक्त ट्रेनिंग ले रहा शाहबाज कैंप से भाग गया था। इसकी जानकारी दबोचे गए आतंकियों ने दिल्ली की स्पेशल सेल को दी। इसके बाद टीम उससे ढूंढने में लग गई। इसी बीच स्पेशल टीम को उसके चान्हो में होने का पता चला तो झारखंड एटीएस के सहयोग से उसे दबोच लिया गया।
संदिग्ध ने कम समय में जमा की अकूत संपत्ति
लोहरदगा चंदलासो पंचायत के कौवा खाप निवासी संदिग्ध अल्ताफ अंसारी ने हाल के दिनों में अकूत संपत्ति इकट्ठा किया है। सूत्रों के अनुसार अल्ताफ के पास ट्रक, बोलेरो, कार बाइक आदि हैं। वह मछली पकड़ने का काम करता था। इसके बाद ऑटो चलाता था। थोड़े समय में उसके पास और उसके परिजनों के पास अकूत संपत्ति आ गई।
भिवाड़ी में एक सप्ताह का दिया जाना था प्रशिक्षण
शाहबाज ने पूछताछ में खुलासा किया है कि राजस्थान के भिवाड़ी में उनकी ट्रेनिंग एक सप्ताह तक चलनी थी। इसके बाद आगे की रणनीति पर काम करना था। हालांकि, इन्हें ट्रेनिंग के बाद कहां जाना है, किसके संपर्क में रहना है, हथियार से लेकर खाना-पीना कौन मुहैया कराएगा जैसी बातों की जानकारी नहीं थी। शाहबाज ने बताया कि दो दिनों की ही ट्रेनिंग हुई थी। तीसरे दिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी कर दी। इसके बाद वह राजस्थान और यूपी में कई दिनों तक छिप कर रहा।
दो संदिग्ध गिरफ्तार किए गए, एक चल रहा फरार
लोहरदगा जिले से साल 2023 से अब तक अलकायदा और आईएसआईएस संगठन से संबंध रखने के आरोप में दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अब भी फरार है। 22 अगस्त 2024 को लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला कौवाखाप गांव से एटीएस की टीम ने अल कायदा के संदिग्ध आतंकी अल्ताफ अंसारी के घर पर छापेमारी की गई थी। झारखंड के रांची हजारीबाग और लोहरदगा में एक साथ कई ठिकानों में मारे गए छापे के दौरान अल्ताफ भागने में सफल हुआ था। इसके घर से पुलिस ने हथियार बरामद किए थे।
नाम बदलकर दूसरे राज्यों में रह रहा था
डॉ इश्तियाक ने ही शाहबाज को आतंकी संगठन में जोड़ा। इसके बाद उसे ट्रेनिंग के लिए पिछले साल राजस्थान भेजा था। कुछ ही दिन शाहबाज ट्रेनिंग ले पाया था। फरार होने के बाद वह दूसरे राज्यों में जाकर छिप गया और नाम बदलकर रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved