1. आज तिरुपति जाएंगे सीएम नायडू, मुआवजे का कर सकते हैं ऐलान, विदेशमंत्री जयशंकर जताया दु:ख
तिरुपति भगदड़ (tirupati stampede) मामले को लेकर मुख्यमंत्री (CM) एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत उपाय करने के आदेश दिए हैं ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके। जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री औऱ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तिरुपति जाएंगे। इसके अलावा आज मुख्यमंत्री अनुग्रह राशि की घोषणा कर सकते हैं। तिरुपति भगदड़ मामले को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “तिरुपति मंदिर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
2. MP: भोपाल की सेन्ट्रल जेल में मिला चीनी ड्रोन, जांच में जुटी एजेंसियां
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (capital Bhopal) की सेंट्रल जेल (Central Jail ) में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जेल की गश्त कर रहे एक जेल प्रहरी को जेल परिसर स्थित मैदान के पास ड्रोन (Drone) पड़ा हुआ मिला. जेल प्रहरी ने तुरंत इसकी सूचना जेल के सीनियर अधिकारियों को दी, जिसके बाद ड्रोन (Drone) को जेल अधीक्षक के कमरे पर लाया गया और इसकी जांच की गयी। 26 जनवरी को देखते हुए जेल प्रबंधन पहले से ही अलर्ट पर है और ऐसे में ड्रोन मिलने को गंभीर मानते हुए तत्काल इसकी सूचना डीजी जेल समेत डीजीपी कार्यालय को दी गयी. ड्रोन की जांच में पाया गया कि यह हल्की क्वालिटी का चायनीज ड्रोन है, जिसमें 2 लेंस लगे हुए हैं. फिलहाल पुलिस के टेक्निकल एक्सपर्ट ड्रोन की जांच कर रहे हैं।
3. दिल्ली चुनाव से पहले टूटा इंडिया अलायंस, तेजस्वी यादव बोले- सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था गठबंधन
कांग्रेस (Congress) के सबसे पुराने सहयोगियों में एक लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इंडिया अलायंस (India Alliance) के अस्तित्व को अब एक तरह से नकारते हुए कहा है कि वो गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक इंडिया अलायंस में शामिल दल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन दे रहे हैं। केजरीवाल की आप को अब तक अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (एसपी) और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का समर्थन मिल चुका है। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दिल्ली चुनाव को लेकर आरजेडी के पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन उनका ये कहना कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव भर के लिए था, विपक्षी दलों के बीच काफी समय से चल रही खींचतान के बीच बड़ा बयान है। कुछ दिन पहले टीएमसी ने कहा था कि ममता बनर्जी पार्टी को विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस का नेता बनाया जाए जिसका बाद में अखिलेश यादव, लालू यादव और शरद पवार ने भी समर्थन किया था। वो बात फिर दब गई लेकिन तेजस्वी के इस बयान से इंडिया अलायंस के भविष्य और कांग्रेस से अलग-अलग राज्यों में तालमेल में चल रहे दलों के समीकरण बदलते नजर आ सकते हैं।
4. उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी का असर, LPG की खपत बढ़ी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) पर मिलने वाली सब्सिडी का असर दिखने लगा है। इस योजना के लाभार्थियों की रसोई गैस की खपत (LPG consumption) में वृद्धि हुई है। हालांकि, यह खपत अब भी सामान्य उपभोक्ताओं की खपत से लगभग आधी है। पेट्रोलियम गैस मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी देने के बाद खपत बढ़ी है। एलपीजी गैस सिलेंडर की प्रति उज्ज्वला लाभार्थी खपत 2019-20 के 3.01 से बढ़कर 2023-24 में 3.95 सिलेंडर प्रति वर्ष हो गई है। वहीं, चालू वित्त वर्ष में यह खपत अक्टूबर 2024 तक 4.34 हो गई थी। सामान्य एलपीजी उपभोक्ता की खपत सालाना सात से आठ सिलेंडर के बीच है।
5. घायलों के कैशलेस इलाज के लिए 14 मार्च तक योजना बनाए केंद्र, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत सड़क हादसे के पीड़ितों को एक घंटे के भीतर यानी गोल्डन ऑवर में कैशलेस इलाज उपलब्ध कराने के लिए 14 मार्च तक योजना बनाए। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने अपने आदेश में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 162 (2) का हवाला दिया। कहा, इसकी उपधारा 2(12-ए) के तहत गोल्डन ऑवर किसी हादसे में लगी चोट के बाद पहले एक घंटे का समय है, जिसमें वक्त पर उपचार मिलने से मौत टालने की सबसे अधिक उम्मीद होती है। पीठ ने कहा, जैसा परिभाषा से साफ है कि दर्दनाक चोट के बाद का एक घंटा सबसे अहम होता है। कई मामलों में, यदि समय रहते जरूरी इलाज नहीं दिया जाता, तो घायल व्यक्ति जान गंवा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (18th Pravasi Bharatiya Divas Convention) के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। यहां पीएम मोदी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा कि यह जीवंत त्योहारों का समय है। कुछ ही दिनों में प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है। मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल, लोहड़ी जैसे त्योहार आने वाले हैं। हर जगह आनंदमय वातावरण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज आप ओडिशा की जिस महान धरती पर जुटे हैं वो भी भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है। ओडिशा में कदम कदम पर हमारी विरासत के दर्शन होते हैं। सैकड़ों वर्ष पहले भी ओडिशा से हमारी व्यापारी कारोबारी लंबा सफर करके बाली, सुमात्रा, जावा जैसे स्थानों तक जाते थे…ओडिशा में आज भी बाली यात्रा का आयोजन होता है।
7. भगदड़ के बाद CM नायडू ने बुलाई समीक्षा बैठक, मृतकों के परिजनों से मिलने भी जाएंगे
आंध्र प्रदेश के तिरुमाला हिल्स (Tirumala Hills of Andhra Pradesh) पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Venkateswara Swamy Temple) में वैकुंठ एकादशी उत्सव शुरू होने से दो दिन पहले मची भगदड़ को लेकर राज्य सरकार सतर्क है। घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने समीक्षा बैठक बुलाई है। साथ ही वह मृतकों के परिजनों से भी मिलने जाएंगे। तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सरकार तिरुपति भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि तिरुमाला तिरुपति मंदिर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। मंदिर प्रशासन का दावा है कि भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की जान चली गई और करीब 40 लोग घायल हो गए। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी समीक्षा बैठक बुलाई है। वे भी थोड़ी देर में मंदिर जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।
8. MP: ‘लाडली बहना योजना से काटे गए डेढ़ लाख से अधिक नाम’, कांग्रेस के दावों से मची सनसनी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना (Ladli Behna Yojana) को लेकर एक बार फिर कांग्रेस (Congress) ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का आरोप है कि लाडली बहनों की संख्या में लगातार कटौती की जा रही है. हर महीने डेढ़ लाख बहनों के नाम काटे जा रहे हैं जबकि नए नाम को जोड़ा भी नहीं जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि जब योजना शुरू की गई थी उस समय महिलाओं की संख्या एक करोड़ 31 लाख बताई गई थी. इसके बाद लगातार लाडली बहनों की संख्या में कमी की जा रही है. 11 जनवरी 2024 को सरकार ने एक करोड़ 29 लाख बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved