img-fluid

उज्जैन में भाजपा नेता के वेयर हाउस से 52 लाख से अधिक का चना गायब

January 09, 2025

उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के वेयर हाउस (Ware House) से लगातार सरकारी अनाज गायब हो रहा है। अभी कुछ दिनों पहले घटिया क्षेत्र में कांग्रेसी नेता के वेयर हाउस से तीन करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी गेहूं की हेरा-फेरी होने का मामला सुर्खियों में ही था कि अब घटिया क्षेत्र के ग्राम मालीखेड़ी में भाजपा नेता के वेयर हाउस से 52,76,278 का 2,050 बोरी चना गायब हो चुका है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नेता सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक वेयर हाउस से सरकारी अनाज गायब होने की घटना सामने आई है। आगर रोड स्थित मालीखेड़ी में भाजपा के पूर्व जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह उमठ के वेयर हाउस में वर्ष 2018-19 में 21,460 बोरा सरकारी चना रखा गया था।


कुछ चना सरकारी योजनाओं के लिए वापसी लेने के बाद वेयर हाउस में करीब 52,76,278 लाख रुपये का 2050 बोरे (वजन 1090.14) क्विंटल चना बचा था। प्रशासन को कुछ समय पहले चने की हेरा-फेरी की जानकारी मिली थी। इस पर एमपी वेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल चौहान वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे तो चना गायब मिला और वेयर हाउस पूरा खाली पाया गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल चौहान की रिपोर्ट में गजेन्द्र सिंह उमठ वेयर हाउस से 2050 बोरे (4840 प्रति क्विंटल) चने जिसकी कीमत 52 लाख 76 हजार 278 रुपये थी। जांच में पता चला कि इसकी हेरा-फेरी 17 मई 2018 से छह जनवरी 2025 के बीच की गई। खास बात यह है कि सालों पहले चना गायब होने का पता चल गया था।

बावजूद इसके अब तक कार्रवाई और जांच ही चलती रही। घटिया थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर उमठ वेयर हाउस संचालक गजेन्द्र सिंह उमठ और निलंबित शाखा प्रबंधक भगवान सिंह पटेल के खिलाफ धारा 316 (2), 316 (5) और 318 (3) में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Share:

सुप्रीम कोर्ट ने सड़क हादसे के घायलों के इलाज के लिए सुनाया बड़ा फैसला

Thu Jan 9 , 2025
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सड़क हादसे के बाद घायलों के इलाज के लिए अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि सरकार को ऐसी योजना बनानी चाहिए। जिससे लोगों को हादसे के बाद बिना कोई पैसा दिए इलाज मिल सके। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार (Central government0 “गोल्डन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved