img-fluid

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरुपति मंदिर में श्रद्धालुओं की मौत पर जताया दुख

January 09, 2025


नई दिल्ली । तिरुपति मंदिर में (In Tirupati Temple) श्रद्धालुओं की मौत पर (Over the Death of Devotees) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने दुख जताया (Expressed Grief) । उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की । आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए ।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तिरुपति में भगदड़ के कारण कई श्रद्धालुओं की जान चली गई। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”

हालांकि, राष्ट्रपति से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी तिरुपति मंदिर में बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मचने से हुई छह लोगों की मौत दुख जताया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह से ही हजारों श्रद्धालु बैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे। इसी दौरान भगदड़ मच  गई। इस घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में से एक की पहचान तमिलनाडु की रहने वाली मल्लिका के रूप में हुई है।

हादसे के बाद तिरुपति पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, मंदिर समिति के चेयरमैन बीआर नायडू ने आपातकालीन बैठक बुलाकर इस घटना का जायजा लिया और मीडिया को स्थिति के बारे में जानकारी देने का वादा किया। इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली थी।

Share:

भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Thu Jan 9 , 2025
भुवनेश्वर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भुवनेश्वर में (In Bhubaneshwar) 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (18th Pravasi Bharatiya Conference) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । पीएम मोदी ने गुरुवार को आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा- मैंने हमेशा भारतीय डाइस्पोरा को भारत का राष्ट्रदूत माना है। मुझे खुशी होती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved