img-fluid

गांव में अजीब समस्‍या से परेशान लोग, अचानक बाल झड़ने से मचा हड़कंप, जांच शुरू

January 09, 2025

नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) के बुलढाणा जिले (Buldhana district)में पिछले कुछ दिनों से एक अजीब समस्या(Strange problem) ने ग्रामीणों को परेशान(Disturbing the villagers) कर दिया है। जिले के कई गांवों के लोग अचानक बाल झड़ने और कुछ ही दिनों में गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं। यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग गंजे हो चुके हैं। इस असामान्य स्वास्थ्य समस्या के कारण लोगों में हड़कंप मच गया है। बुलढाणा जिले के कई गांवों के लोगों ने अचानक बाल झड़ने और कुछ ही दिनों में गंजापन होने की शिकायत की है, जिसके बाद अधिकारियों ने संभावित संदूषण का पता लगाने के लिए स्थानीय जल स्रोतों की जांच शुरू कर दी है।


शेगांव की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली बहेकर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को गांवों में सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। प्रभावित लोगों का उपचार शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के दौरान शेगांव तालुका के कलवाड़, बोंडगांव और हिंगना गांवों के 30 से अधिक लोग बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या से पीड़ित पाए गए।

बहेकर ने मंगलवार को कहा कि विभाग ने लक्षण के आधार पर मरीजों का चिकित्सीय उपचार शुरू कर दिया है और त्वचा रोग विशेषज्ञों की भी सलाह ली जा रही है। जिला परिषद के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन गांवों से पानी के नमूने भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, ताकि पानी में संभावित संदूषण की जांच की जा सके।

Share:

चीन ने बनाई ताकतवर मशीनगन 'मेटल स्टॉर्म', एक मिनट में चार सौ ज्यादा गोलियां करती है फायर

Thu Jan 9 , 2025
बीजिंग। चीन ने दुनिया की सबसे ताकतवर मशीनगर बनाने में सफलता हासिल की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की नई मशीनगन मेटल स्टॉर्म हर मिनट साढ़े चार लाख गोलियां दाग सकती है। इस मशीनगन के गोलियां दागने की स्पीड सामान्य मशीनगन की तुलना में बहुत ज्यादा है, जो इसे बेहद खतरनाक बनाती है।
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved