img-fluid

पुनम ढिल्लों के घर पर लाखों की चोरी, आरोपी को किया गिरफ्तार

January 09, 2025

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस पुनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) का नाम सुर्खियों में आ गया है। उनके घर पर चोरी (Theft) का मामला सामने आया है। हालांकि राहत की बात ये है कि पुलिस ने चोर को पकड़ लिया और गिरफ्तार भी कर लिया है। मुंबई के खार में स्थित अभिनेत्री के घर से चोर ने लगभग 1 लाख रुपये के डायमंड नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने की कोशिश की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का नाम समीर अंसारी बताया जा रहा है।



घर पर चल रहा था पेंटिंग का काम
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पूनम ढिल्लों के घर पर पेंटिंग का काम चल रहा था। पिछले कई दिनों से आरोपी भी पेंटिंग के काम से घर पर आया जाया करता था। एक दिन जब उसकी नजर घर की खुली अलमारी पर पड़ी तो मौका पाते ही उसने हाथ साफ करते हुए डायमंड नेकलेस और कैश पार कर लिए और भाग गया। अभिनेत्री ज्यादातर अपने जुहू वाले घर में रहती हैं, लेकिन उनका बेटा अनमोल खार इसी घर में रहता है जिसे देखने वो अक्सर आती रहती हैं।

बेटे से मिली चोरी की जानकारी
जब एक्ट्रेस का बेटा दुबई से वापस घर लौटे तो उन्हें घर में कीमती चीजें गायब मिलीं जिसके बाद पता लगा कि घर में चोरी हुई है। रिपोर्ट से ये भी जानकारी सामने आई कि आरोपी ने चुराया हुआ कैश खर्च भी कर दिया है। वहीं पुलिस ने भी शिकायत मिलते ही जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने समीर अंसारी को गिरफ्तार किया है जिसकी उम्र 37 साल है। पूछताछ के दौरान समीर अंसारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पूनम ढिल्लों के बारे में…
दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों भले आज फिल्मी पर्दे से दूर हो मगर 80 से 90 के दशक में उनकी गिनती इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में होती थी। उन्होंने एक से बढ़कर फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। हालांकि एक्ट्रेस होने के साथ ही वो सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं। कहा जाता है कि इंडिया में वैनिटी वैन लाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। पूनम ढिल्लों ने फिल्म त्रिशूल के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

Share:

युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री का पहला रिएक्शन, जानें ट्रोलिंग पर क्‍या कहीं

Thu Jan 9 , 2025
नई दिल्‍ली । युजवेंद्र चहल(yuzvendra chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma)के रिश्ते में काफी समय से दरार की खबरें आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है दोनों तलाक(Both divorced) लेने वाले हैं। वहीं धनश्री का नाम एक कोरियोग्राफर के साथ भी जोड़ा गया। धनश्री अब तक सब बातों पर चुप थीं और उन्होंने किसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved