img-fluid

रोहित रॉय बोले, मैंने वजन घटाने के लिए बहुत खतरनाक डाइट फॉलो की थी

January 09, 2025

मुंबई। सेलेब्स को अक्सर अपने रोल के हिसाब से अपनी बॉडी (Body) में बदलाव करने पड़ते हैं। कभी वजन घटाना पड़ता है, कभी बॉडी (Body) बनानी पड़ती तो कभी वजह बढ़ाना पड़ता है। इसके लिए सेलेब्स को ऐसी-ऐसी डाइट फॉलो करनी पड़ती है जिसकी वजह से उनकी जान पर भी बन आती है। ऐसे ही एक सेलेब हैं रोहित रॉय। रोहित रॉय ने बताया कि उन्होंने 25 दिनों में 16 किलो वजन घटाने के लिए बहुत ही घटिया डाइट फॉलो की थी।

कौन-सी डाइट?
रोहित ने साइरस ब्रोचा को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने बहुत ही घटिया डाइट फॉलो की थी। मुझे ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के लिए वजन घटाना था। एकदम दुबला-पतला दिखना था इसलिए मैं लिक्विड डाइट पर चला गया। मैंने इस डाइट से 25-26 दिनों में 16 किलो वजन घटा लिया था।”



‘ये डाइट बहुत खतरनाक है’
रोहित ने आगे कहा, “ये डाइट बहुत खतरनाक है। इस डाइट से ऑर्गन खराब हो सकते हैं इसलिए मैं इसे घटिया डाइट कहता हूं। मैं जिंदगी में कभी भी इस तरह की डाइट दोबारा फॉलो नहीं करूंगा। किसी कीमत पर नहीं करूंगा। मैंने ऐसे बहुत सारे हॉलीवुड एक्टर्स की कहानियां सुनी हैं जो इस तरह की डाइट फॉलो करते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कुछ तो इस डाइट की वजह से मर गए हैं।”

फिटनेस इंस्पिरेशन पर बोले रोहित
रोहित ने लोगों को उनके सोशल मीडिया अकाउंट से फिटनेस की इंस्पिरेशन लेने से मना किया। रोहित ने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं, मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर मत जाओ; मैं वहां पर वही फोटोज अपलोड करता हूं जो बेस्ट होती हैं।”

Share:

सचिव की गाड़ी में 4 घंटे बैठा रहा सांप, देखकर सन्‍न रह गए अधिकारी

Thu Jan 9 , 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित मंत्रालय (Ministry) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर (Secretary Raghuraj MR) की सरकारी गाड़ी में एक जहरीला सांप घुसा गया. इसकी जानकारी मिलते ही मंत्रालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. मंत्रालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved