img-fluid

Kerala: मलप्पुरम में एक उत्सव में हाथी को आया गुस्सा, जमकर मचाया उत्पात, दर्जनों घायल

January 09, 2025

मलप्पुरम। केरल (Kerala) में एक उत्सव के दौरान हाथियों ने आतंक मचा दिया। जानकारी के मुताबिक मलप्पुरम (Malappuram) के तिरूर में बीपी अंगड़ी नरचा (BP Angadi Dance) नाम के एक कार्यक्रम में एक हाथी (Elephant) को अचानक गुस्सा आ गया। हाथी ने आपा खोने के बाद लोगों को पटक दिया। इस हादसे से कम से कम दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग गजराज से बचने के लिए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति (Stampede Like Situation) पैदा हो गई।


खबरों के मुताबिक यह हादसा याहू थंगल के मंदिर में वार्षिक उत्सव खत्म होने से कुछ घंटे पहले हुई। यहां पांच हाथियों को सजा-धजा कर खड़ा किया गया था। इस बीच इनमें से एक पक्कोथ श्रीकुट्टन नाम का एक हाथी अचानक भीड़ में घुस गया और एक शख्स को उसके पैर से पकड़ लिया। हाथी ने उस शख्स को ऊपर की ओर ले जा कर भीड़ की तरह पटक दिया। शख्स को गंभीर चोटें आई हैं और उसे कोट्टक्कल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के समापन समारोह को देखने के लिए के लिए हजारों लोग इकठ्ठा हुए थे। इसी भीड़ में हाथियों को बीच में खड़ा किया गया था। इस दौरान जुलूस के आने के बाद बीच में बैठे हाथी ने आपा खो दिया और सामने खड़े लोगों पर हमला कर दिया।

Share:

UP : गाजियाबाद में स्टील कारोबारी और पत्‍नी को बनाया बंधक, नौकर ने बदमाशों से मिलकर की घर में करोड़ों की डकैती

Thu Jan 9 , 2025
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में लूट की बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पॉश इलाके कविनगर में स्टील व्यापारी (Businessman) और उसकी पत्नी (Wife) को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट (Robbery) को अंजाम दिया है .घर के नौकर ने ही अपने साथियों के साथ प्लानिंग कर लूट की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved