इंदौर। दो बाइकों (Two bikes) की भिड़त ( collide) में एक गार्ड (guard) की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दंपति (couple) घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
62 साल के रतन पिता भेरू निवासी स्कीम नंबर 78 शिप्रा क्षेत्र में किसी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से लौट रहे थे, इस बीच शिप्रा क्षेत्र के अर्जुन बड़ौदा में दूसरी बाइक पर सवार दंपति की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई और दंपति की बाइक का हैंडल रतनलाल के मुंह में लगा और वह डिवाइडर से जा टकराए। गंभीर चोटें लगने के चलते रतनलाल की मौत हो गई, जबकि दंपति को भी चोटें आई हैं।