डेस्क। सोनू सूद ‘नेशनल हीरो’ बन चुके हैं। फैंस उन्हें ‘गरीबों के मसीहा’ और ‘असली हीरो’ जैसे उपनामों से पुकारते हैं। वजह सबको पता है। जरूरतमंदों की मदद के लिए सोनू सूद आधी रात भी हाजिर रहते हैं। अब जब अभिनेता की फिल्म ‘फतेह’ आ रही है तो उनके प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में सोलापुर में बच्चों ने अभिनेता की फिल्म से उनके लुक का विशालकाय कटआउट बनाया है।
सोलापुर के बच्चों ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। करीब 500 बच्चों ने मिलकर सोनू सूद का कटआउट बनाया है, जो 410 फीट का है। यह वीडियो विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की है। अभिनेता का जो कटआउट बनाया गया है, वह उनकी आगामी फिल्म ‘फतेह’ के लुक का है। वे हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved