img-fluid

इंदौर में भिखारियों की जानकारी देने वालों को मिला इतने हजार का इनाम

January 06, 2025

इंदौर: इंदौर (Indore) में भिखारियों (Beggars) की सूचना देने वालों को इनाम (Reward) मिलेगा. भिक्षावृत्ति (Beggary) की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने नया फरमान जारी किया है. आदेश के मुताबिक भिखारियों की सूचना देने पर एक हजार रुपये (One Thousand Rupees) का इनाम मिलेगा. कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने भिक्षावृत्ति रोकने में मदद करने वाले 6 लोगों को एक हजार रुपये से सम्मानित किया है. चंद दिनों पहले कलेक्टर ऑफिस से भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए सूचना जारी की गई है. सूचना जारी होने के बाद छह लोगों ने अपने-अपने इलाके में भिक्षावृत्ति को रोकने का बीड़ा उठाया. प्रशासन की मुहिम का साथ देने पर छह लोगों को सम्मान राशि प्रदान की गई.


सम्मानित होने वाले लोगों में वसीम खान, उमेश वर्मा, आकाश परासर, आकाश नायक, तुषार गंगवानी और अंकित मालवीय शामिल हैं. पहल में महिला बाल विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा की सक्रिय भूमिका रही. दिनेश मिश्रा का कहना है कि भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए छह लोगों ने समर्पण दिखाया है. उन्होंने सामाजिक दायित्व को समझकर जिम्मेदारी निभाई. कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासन की मुहिम का साथ देने वाले छह नागरिकों की सराहना की.

प्रयास को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील उन्होंने की है. इस तरह की पहल भिक्षावृत्ति पर काबू पाने में मददगार साबित हो सकती है और समाज में जागरूकता बढ़ा सकती है. बता दें कि इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त जिला बनाने के लिए कलेक्टर ने नई पहल की है. महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर भिखारियों को पुनर्वासित करने का काम कर रही है. स्वच्छता के मामले में सिरमौर बना इंदौर अब नई मुहिम के लिए पहचान बना रहा है.

Share:

अनमोल बिश्नोई ने क्यों कराई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या? पुलिस चार्जशीट में सामने आई वजह

Mon Jan 6 , 2025
डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार (6 जनवरी 2025) को चार्जशीट दाखिल की. इसमें कहा गया कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में 26 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved