img-fluid

सिख समाज ने निकाली नगर कीर्तन यात्रा

January 06, 2025

  • अमृतसर से आए अखाड़े ने दिखाए हैरत अंगेज करतब

नागदा। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को नागदा सिख समाज ने धूमधाम से मनाया। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा की अगवानी में नगर कीर्तन यात्रा निकाली गयी। दशहरा मैदान स्थित गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन की शुरुआत हुई जो शाम आठ बजे शहर का भ्रमण कर वापस गुरुद्वारा पहुँची।


आगे सफेद सलवार-सूट और सिर पर नीली चुन्नी ओढ़कर समाज की महिलाएँ झाडू से मार्ग बुहारती हुई चल रही थी। समाज के पुरुष गुरु की पताका लेकर शामिल थे, वहीं चार साहिबजादे और शौर्य की प्रतीक तलवार लेकर पंच प्यारे चल रहे थे। समाज की महिलाएँ शबद कीर्तन कर गुरु की वाणी से संदेश दे रही थी। फूलों से सजी बग्गी में गुरु ग्रंथ साहिब व जीप में गुरु की तस्वीर विराजित थी। नगर कीर्तन का एक दर्जन से अधिक जगहों पर समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया। नगर कीर्तन में अमृतसर से आए गतका दल अखाड़ा के कलाकारों ने तलवार, ल_बाजी, पेट पर बर्फ की सिल्ली रख तलवार से कटवाना, आंख पर पट्टी बांध हथोड़े से नारियल को फोड़कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। नगर कीर्तन के बाद देर शाम लंगर हुआ। सोमवार को प्रकाश पर्व पर सुबह कीर्तन ज्ञानी आत्मासिंहजी (हजूरी रागी), सरबजीत कौर संगत व बच्चों ने किया।

Share:

ज्योतिष वास्तु सम्मेलन के समापन पर हुआ दो दर्जन से ज्यादा विद्वानों का सम्मान

Mon Jan 6 , 2025
हिंदू त्यौहारों की स्थिति हास्यास्पद नहीं होना चाहिए-दो दीपावली और 2 होली के स्थान पर सर्वानुमति बनाने पर बल दिया उज्जैन। दो दिवसीय ज्योतिष वास्तु सम्मेलन का गत दिवस समापन हो गया। इस दौरान सम्मेलन में शामिल हुए दो दर्जन से अधिक विद्वतजनों का सम्मान किया गया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से हिंदू त्यौहारों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved