img-fluid

4 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 04, 2025

1. MP : बवाल के बाद मुख्यमंत्री यादव का फैसला, पीथमपुर में अभी नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा

धार (dhaar) जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया (Pithampur Industrial Area) में यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) से जुड़े 337 टन जहरीले कचरे (toxic waste) के निपटान लेकर शुक्रवार को दिन भर विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम हुआ. कई लोगों ने आत्मदाह तक की कोशिशें कीं. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) मोहन यादव (mohan yadav) ने देर रात एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन, एडवोकेट जनरल और लॉ सेक्रेटरी मौजूद थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनता को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके हितों और सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और इसलिए निर्णय लिया गया है कि जनभावना को कोर्ट के सामने रखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अदालत का आदेश आने तक पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा नहीं जलाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘यूनियन कार्बाइड के कचरे पर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर पीथमपुर में एक जरूरी बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्य इस बात पर एकमत हैं कि हमारा निर्णय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं कि जनता को कोई नुकसान न हो.’

2. किसानों की खनौरी में आज महापंचायत, अनशन पर बैठे डल्लेवाल देंगे संदेश, 2 लाख किसान हो सकते हैं शामिल

हरियाणा-पंजाब (Haryana-Punjab) के बॉर्डर शंभू (Shambhu Border) व खनौरी में बैठे किसानों (Farmers) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से गठित कमेटी के साथ शुक्रवार को बैठक नहीं हो पाई। किसान संगठनों के सदस्यों के बैठक में आने से मना करने पर इसे पहले स्थगित किया गया, लेकिन बाद में रद्द कर दिया गया। कमेटी ने भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां को चार जनवरी को बैठक के लिए आमंत्रित किया। अब उगराहा से जुड़े किसानों ने भी इनकार कर दिया। बैठक में शामिल नहीं होने पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी से बातचीत के लिए हम लोग नहीं जाएंगे। यह पहले ही साफ किया जा चुका है कि यह मामला अदालतों का नहीं है। हमारी मांग केंद्र सरकार से है। केंद्र सरकार हमसे बातचीत करे।

3. पैरेंट्स की अनुमति के बिना सोशल मीडिया अकाउंट नहीं बना सकेंगे बच्चे, नए नियमों का ड्राफ्ट तैयार

सरकार (Government) ने बहुप्रतीक्षित डिजिटल व्यक्तिगत डाटा सुरक्षा (Digital personal data security – DPDP) नियमों का मसौदा (Draft rules) जारी किया है। इसमें इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स (Internet and social media platforms) को लेकर कई तरह के नियमों का जिक्र किया गया है। हालांकि इसमें उल्लंघन के लिए किसी दंडात्मक कार्रवाई का उल्लेख नहीं है। संसद ने लगभग 14 महीने पहले डिजिटल डाटा सुरक्षा विधेयक 2023 को मंजूरी दी थी। जिसके बाद मसौदा नियम जारी किए गए हैं। इस ड्राफ्ट में कहा गया है कि 18 साल से कम के बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने से पहले पैरंट्स से अनुमति लेना जरूरी होगा। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि निजी डेटा शेयर करने से पहले मां-बाप को इसकी जानकारी हो। ड्राफ्ट नियमों में यह भी कहा गया है कि डेटा कलेक्शन एंटिटी को भी ध्यान रखना होगा कि जो भी व्यक्ति खुद को बच्चे का मां या बाप बता रहा है, उसके पास कोई कानूनी आधार है या नहीं।


4. दिल्ली चुनाव : भाजपा की पहली सूची आई, सीएम आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा

दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पहली लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. केजरीवाल (Kejriwal) के खिलाफ प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) को टिकट दिया गया है. वहीं, सीएम आतिशी (CM Atishi) के खिलाफ रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri ) को चुनावी मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने आदर्श नगर सीट से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद, बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत को टिकट दिया है.

5. Union Carbide waste: पीथमपुर में पुलिस पर मिर्च पाउडर फेंका, कंपनी पर पथराव के बाद आंसू गैस छोड़ी, फिर मचा बवाल

मध्य प्रदेश (MP) के पीथमपुर (Pithampur) की जिस रामकी कंपनी (Ramky Company) में 337 टन (337 tonnes) जहरीला कचरा (toxic waste) रखा हुआ है, उसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। शनिवार को फैक्टरी के पास के तारापुर गांव की बस्ती के लोगों ने पथराव कर दिया। बड़ी संख्या में आई भीड़ ने कंपनी के गेट के सामने नारेबाजी की और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने पथराव किया, तब गेट पर ज्यादा पुलिस बल तैनात नहीं था, इसलिए भीड़ ने एक पुलिस वाहन के कांच भी फोड़ डाले। हद तो तब हो गई जब महिलाएं अपनी मुट्ठी में मिर्ची पाउडर लेकर आई थीं, जिसे सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों पर फेंका गया।

6. देश का हर घर बनेगा लखपति, SBI नए साल पर लेकर आया धांसू स्कीम

देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) अब हर घर को लखपति बनाने का प्लान लेकर आया है. भारतीय स्टेट बैंक हर घर लखपति नाम की डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है. वहीं एसबीआई सीनियर सिटीजंस के लिए नई स्कीम एसबीआई पैट्रन्स नाम की स्कीम लेकर आया है. एसबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘हर घर लखपति’ एक प्री कैलकुलेटिड की गई रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है. जिसे ग्राहकों को 1 लाख रुपए या उसके मल्टीपल में डिपॉजिट करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस स्कीम का फायदा माइनर भी उठा सकते हैं, जिससे उनमें शुरुआत से ही सेविंग करने की आदत पनप सकती है. वहीं दूसरी ओर एसबीआई ने चुनिंदा सीनियर सिटीजंस के लिए ‘एसबीआई पैट्रंस’ भी लॉन्च की है. यह 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजंस के लिए बनाई गई एक स्पेशल एफढी स्कीम है. नई एसबीआई योजना कई सीनियर सिटीजंस के बैंक के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को मान्यता देते हुए बढ़ी हुई ब्याज दरों की पेशकश करती है. ‘एसबीआई पैट्रंस’ मौजूदा और नए दोनों एफडी निवेशकों के लिए उपलब्ध है.


7. भारतीय सेना में बड़ा बदलाव! अब योग्यता के आधार पर होगा अधिकारियों का प्रमोशन

भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने शीर्ष अधिकारियों के प्रमोशन के लिए एक नई पॉलिसी अपनाई है. अब लेफ्टिनेंट जनरलों का प्रमोशन मूल्यांकन आधारित प्रणाली के तहत होगा. जो 31 मार्च से लागू किया जाएगा. इस नई पॉलिसी का उद्देश्य मेरिट आधारित चयन को बढ़ावा देना है, जिससे इन अधिकारियों को थिएटर कमांड और अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों के लिए चुना जा सके. नई पॉलिसी में लेफ्टिनेंट जनरल के एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट के लिए अपडेटेड फार्म शामिल किए गए हैं. इसे वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट भी कहा जा रहा है. यह पॉलिसी सेना के उप-प्रमुख और छह ऑपरेशनल कमांड और एक प्रशिक्षण कमांड के कमांडर-इन-चीफ पर लागू नहीं होगी. ये आठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर होते हुए भी अन्य तीन-स्टार जनरलों से उच्च रैंक पर हैं.

8. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा! खाई में गिरा सेना का ट्रक, 2 जवानों की मौत

उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के बांदीपोरा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर शनिवार (4 जनवरी, 2025) को भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें दो जवानों के मारे जाने की खबर सामने आई है. हादसे में तीन जवानों के घायल होने की भी सूचना हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पतार लेकर जाया गया है. मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सुना के कई जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सकड़ से फिसलकर खाई में गिर गया. इस हादसे में किसी भी प्रकार के आतंकी एंगल के होने की बात अब तक सामने नहीं आई है. हालांकी, पुलिस और सेना के जवानों की ओर से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे के सही कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.


9. ‘खुदाई भी करा रहे हैं और…’, PM मोदी के अजमेर शरीफ चादर भेजने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अरजमेर शरीफ दरगाह के लिए एक चादर भेजी, जिसे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) लेकर पहुंचे. मामले पर राजनीति भी होने लगी है. ताजा घटनाक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुदीन ओवैसी ने कहा कि एक तरफ तो पीएम दरगाह के लिए चादर भेज रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ खुदाई करा रहे हैं. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, “इसने हमारे जख्म का कुछ यूं किया इलाज, मरहम भी गर लगाया तो कांटे की नोंख से. पिछले 10 साल ने बीजेपी की सरकार है, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर बीजेपी का कोई स्टैंड नहीं है. आप चादर इसलिए चढा़ रहे हैं क्योंकि आप मानते हैं कि वहां दरगाह है, आप चादर चढ़ा रहे हैं, लेकिन आपके चाहने वाले कह रहे हैं कि दरगाह, दरगाह नहीं है. इसे रोकने की जरूरत है.”

पंजाब के डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail, Punjab) में बंद खालिस्तानी समर्थक खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह (Member of Parliament Amritpal Singh) और फरीदकोट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। शनिवार को सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने ऐलान किया कि उनकी इस नई पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को मुक्तसर के माघी मेले में होने वाले पंथ बचाओ-पंजाब बचाओ कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब को बचाने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन जरूरी था। श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह खालसा और उनके परिवार के सहयोग से इस नई राजनीतिक पार्टी के जरिए पंजाब को बचाने का प्रयास किया जाएगा।

Share:

Dead bodies of 4 people found in septic tank in Madhya Pradesh

Sat Jan 4 , 2025
Singrauli: A big incident came to light on Saturday from Singrauli district of Madhya Pradesh. Unidentified dead bodies of 4 people were found in a septic tank near Hindalco Gate of the district. On receiving the information about the bodies being found, the police also reached the spot. There is a suspicion of murder of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved