img-fluid

धीरेंद्र शास्त्री अचानक संजय दत्त के घर पहुंचे, एक्टर ने ऐसे जाहिर की खुशी

January 04, 2025

छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को अचानक बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त के घर पहुंचे. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात को लेकर संजय दत्त ने X पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बाबा बागेश्वर के अचानक घर आने पर खुशी का इजहार किया. धीरेंद्र शास्त्री की वर्तमान में ठाणे के भिवंडी में कथा का आयोजन कर रहे हैं.

संजय दत्त ने X पर लिखा- धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम का मेरे घर पधारना और हम सभी को आशीर्वाद देना मेरे लिए सम्मान की बात है. गुरुजी और मैं भाई जैसे परिवार की तरह हैं. यह पहली बार नहीं है, जब संजय दत्त और धीरेंद्र शास्त्री और बाबा बागेश्वर की मुलाकात हुई है. इससे पहले संजय दत्त धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए थे.


हाल ही में छतरपुर के बागेश्वर धाम में नए वर्ष के पहले दिन लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और परिक्रमा की. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुनिया भर के लोगों को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का नौजवान नए साल की शुरुआत होटल और ढाबों में जाने के बजाय मंदिरों से कर रहे हैं. यह एक बदलाव की बयार ही है.

बाबा बागेश्वर ने कहा कि आज बागेश्वर धाम आए लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लिया है. नया वर्ष मंगलमय हो ऐसी प्रार्थना की है. गत वर्ष में 32 लाख से अधिक लोगों ने अन्नपूर्णा का प्रसाद लिया. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अन्नपूर्णा कार्यालय के आंकड़ों एवं खर्च हुए राशन सामग्री के मुताबिक 32 लाख से अधिक लोगों ने वर्ष 2024 में अन्नपूर्णा का प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा बागेश्वर धाम में अनवरत चल रही है. हम सनातन के लिये हर संभव हिंदू एकता के लगे रहेंगे.

Share:

धीरेंद्र शास्‍त्री के कार्यक्रम में भगदड़ जैसे हालात, भीड़ में फंसने से कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ी

Sat Jan 4 , 2025
नई दिल्ली: महाराष्‍ट्र के भिवंडी (Bhiwandi in Maharashtra) में शनिवार को बागेश्‍वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्‍त्री (Dhirendra Shastri) के सत्‍संग में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. भीड़ में फंसने के कारण कई महिलाओं की तबीयत खराब हो गई, ज्‍यादातर महिलाओं को सांस लेने में परेशानी हुई. पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग कर हालात को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved