img-fluid

जहरीले कचरे को लेकर 6 जनवरी को सरकार कोर्ट में बताएगी लोगों की भावनाएं–वीडी शर्मा

January 04, 2025

इंदौर (Indore)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने आज इंदौर में संभागीय बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया गया है। इस भ्रम को हम दूर करेंगे। वहीं जनभावनाओं को देखते हुए हम 6 जनवरी को कोर्ट के समक्ष अपना जवाब भी देंगे।

उन्होंने कहा कि जनता की सरकार है प्रदेश में। यहां जो वातावरण बनाने का प्रयास किया, वैसे ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर ये कहा कि जब तक जन भावनाओं के अनुरूप नहीं हो, इसका निराकरण नहीं करेंगे। न्यायालय से निष्कर्ष लेकर ही इसे आगे बढ़ाएंगे। सरकार को 6 जनवरी तक कचरे को पीथमपुर पहुंचाने का आदेश दिया था। कोर्ट ने विशेष तौर पर पीथमपुर में कचरा जलाने के लिए कहा था। सरकार ने उसका ही पालन किया।


उन्होंने कचरा जहरीला होने के सवाल पर कहा कि इस प्रकार के कचरे की उम्र 25 साल से ऊपर नहीं होती, जबकि वहां 40 साल से कचरा पड़ा था। 10 टन सैंपल कचरा जलाया जा चुका है, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। उससे कुछ हानि नहीं हुई। रिपोर्ट में पैरामीटर 10 आना था, लेकिन उसमें 000.1 भी नहीं निकला। हवा, पानी और मिट्टी को लेकर भी कोई प्रदूषण नहीं होगा। कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के तथाकथित लोगों ने इसका माहौल बनाने का काम किया। कांग्रेस ने झूठ परोसने का प्रयास किया है। कांग्रेस इसी आधार पर यही करने का प्रयास करती है जो दुर्भाग्यजनक है। इस मामले में प्रशासनिक फेल्योर को लेकर उन्होंने कहा कि तंत्र ने अपना काम किया है।

Share:

इंदौर में भाजपा पार्षद के घर पर हमला, बेटा घायल

Sat Jan 4 , 2025
इंदौर: इंदौर (Indore) के वार्ड 65 से भाजपा पार्षद कमलेश कालरा (BJP councilor Kamlesh Kalra) के घर पर हुए हमले ने शहर की राजनीति में हलचल मचा दी है. हमले में कमलेश कालरा के बेटे दीपेश को गंभीर चोटें आईं. पार्षद कमलेश कालरा ने आरोप लगाया है कि यह हमला एक साजिश के तहत किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved