img-fluid

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने किया अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान, पंजाब में सियासी हलचल तेज

January 04, 2025

डिब्रूगढ़। पंजाब के डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail, Punjab) में बंद खालिस्तानी समर्थक खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह (Member of Parliament Amritpal Singh) और फरीदकोट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है।

शनिवार को सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने ऐलान किया कि उनकी इस नई पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को मुक्तसर के माघी मेले में होने वाले पंथ बचाओ-पंजाब बचाओ कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब को बचाने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन जरूरी था। श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह खालसा और उनके परिवार के सहयोग से इस नई राजनीतिक पार्टी के जरिए पंजाब को बचाने का प्रयास किया जाएगा।


पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ी जाएगी लड़ाई
सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि उनकी नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब में पंजाब के पंथक सोच और अच्छे चरित्र वाले लोग शामिल होंगे, जो पंजाब को बचाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य को अधिक अधिकारों की राजनीतिक तौर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। इस नई पार्टी का उद्देश्य पंजाब के लोगों को एक और विकल्प देना है। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का कहना है कि पंजाब नशे के दलदल में धंस रहा है, धर्म परिवर्तन हो रहा है, किसानों के मुद्दे हैं और बंदी सिखों की रिहाई का मामला भी है। इन सभी मुद्दों को हम हल कराएंगे।

अमृतपाल गुट की नई पार्टी की घोषणा के बाद से पंजाब की सियासी क्षेत्र में हलचल पैदा हो गई हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान अमृतपाल ने पंजाब की खडूर साहिब सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उस दौरान अमृतपाल ने खडूर साहिब सीट से 404,430 वोट हासिल किए थे।

अमृतपाल ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा से 197,120 मतों से चुनाव जीता था। यह पंजाब की लोकसभा सीटों में किसी भी उम्मीदवार की सबसे बड़ी जीत थी। मौजूदा समय में सांसद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

Share:

"आप" की सरकार बनने पर पानी के सभी ग़लत बिल माफ कर दिए जाएंगे - आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

Sat Jan 4 , 2025
नई दिल्ली । आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convenor Arvind Kejriwal) ने कहा कि “आप” की सरकार बनने पर (If AAP forms Government) पानी के सभी ग़लत बिल (All wrong Water Bills) माफ कर दिए जाएंगे (Will be Waived off) । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक वह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved