img-fluid

सिडनी टेस्ट : तेज गेंदबाजों का कहर, दूसरे दिन गिरे 15 विकेट, भारत की लीड 150 के करीब

January 04, 2025

स‍िडनी. भारत (India) और ऑस्ट्रेल‍िया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आख‍िरी टेस्ट स‍िडनी (Sydney) में 3 जनवरी से शुरू हुआ. मैच का दूसरा दिन (4 जनवरी) बेहद रोमांचक रहा और कुल मिलाकर 15 विकेट गिरे (15 wickets fell) और 300 से ज्यादा रन बने. कुल मिलाकर दूसरा द‍िन गेंदबाजों के नाम रहा और बल्लेबाज जूझते हुए दिखे. फ‍िर भी भारत इस मुकाबले में बढ़त पर है. स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर दूसरी पारी में 141/6 है. रवींद्र जडेजा (8 नाबाद) और वॉश‍िंगटन सुंदर (6 नाबाद) टिके हुए हैं. भारत की कुल लीड 145 रन हो चुकी है.


इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी भी 181 रनों पर स‍िमट गई. पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फ‍िर एड‍िलेड टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा.

भारत की दूसरी पारी में बोलैंड ने झटके 4 व‍िकेट
भारत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में स्टार्क के पहले ही ओवर में 16 रन जड़ द‍िए. लेकिन भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, ज‍िन्हें स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड कर द‍िया. पहले व‍िकेट के ल‍िए राहुल और यशस्वी के बीच 45 गेंदों पर 42 रनों की पार्टनरश‍िप हुई. राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी (22) भी बोलैंड का श‍िकार बने. विराट कोहली (6) की खराब फॉर्म जारी रही और वो फिर ऑफ-स्टम्प से बाहर की गेंद पर चलते बने. कोहली को बोलैंड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. शुभमन गिल भी 13 रन बनाकर ब्यू वेबस्टर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके.

78 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला. पंत ने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. पंत की तूफानी पारी का अंत पैट कमिंस ने किया. ऑफ-स्टम्प से बाहर की गेंद पंत के बल्ले के किनारे से लगती हुई विकेटकीपर कैरी के हाथों में चली गई. पंत ने 6 चौके और चार सिक्स की मदद से 33 गेंदों पर 61 रन बनाए. नीतीश रेड्डी (4) ने दूसरी पारी में भी न‍िराश किया और वह बेहद गैर जरूरी शॉट खेलकर बोलैंड की गेंद पर कम‍िंस को कैच थमा बैठे.

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी (गेंदों के हिसाब से)
28 ऋषभ पंत vs श्रीलंका, बेंगलुरु 2022
29 ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2025
30 कपिल देव vs पाकिस्तान, कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर vs इंग्लैंड, ओवल 2021
31 यशस्वी जायसवाल vs बांग्लादेश, कानपुर 2024

Share:

मेट्रो ट्रेन के लिए इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन पर छोड़ेंगे छह मीटर जगह

Sat Jan 4 , 2025
रोड के बीच में मेट्रो के पिलर के लिए होगा प्रावधान इंदौर। निर्माणाधीन इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड प्रोजेक्ट के तहत मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए छह मीटर चौड़ी जगह छोड़ी जाएगी। यह जगह सडक़ के बीचोबीच छोड़ी जाएगी। भविष्य में जब भी मेट्रो प्रोजेक्ट आएगा, तो उक्त रिक्त स्थान पर मेट्रो वायाडक्ट के पिलर बनाए जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved