img-fluid

दिल्ली चुनाव : कांग्रेस देगी पांच गारंटी, महिलाओं को हर महीने रु. 3000, हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम

January 04, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) हैं. सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है. पार्टी ने अपना गारंटी पत्र लगभग तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली चुनाव को लेकर पार्टी अपनी गारंटी देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता 6 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से कांग्रेस की ट्रेडमार्क गारंटी की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की भी शुरुआत हो जाएगी.


एक दिन पहले ही बीजेपी ने भी अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में रैली और सत्तारूढ़ AAP को निशाने पर लिया. इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी भी अपने सभी उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और लगातार बड़ी गारंटी का ऐलान कर रही है.

अब कांग्रेस भी चुनाव मैदान में अपनी गारंटी के साथ उतरेगी. नेता विपक्ष राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद प्रियंका गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेता दिल्लीवासियों को लुभाने के लिए मुफ्त योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस दिल्ली वालों को पांच बड़ी गारंटी देगी. ये गारंटी 6 जनवरी से 12 जनवरी तक चरणबद्ध तरीके से लॉन्च की जाएंगी.

1. महिला डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना: कांग्रेस के फोकस में भी महिला वोटर्स हैं. पार्टी दिल्ली चुनाव में जीतने पर 2500-3000 रुपये हर महीने महिलाओं को देने का वादा करने जा रही है.

2. स्वास्थ्य बीमा योजना: दिल्ली में भी कांग्रेस सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ा वादा करेगी. हालांकि, योजना के लाभ को लेकर कुछ शर्तें शामिल किए जाने की संभावना है.

3. युवा नौकरी की गारंटी: पहली बार बेरोजगार वोटर्स को लुभाने के लिए कांग्रेस बड़ा दांव खेलने जा रही है. पार्टी बेरोजगार युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप योजना की घोषणा कर सकती है.

4. कांग्रेस चुनाव जीतने पर लेबर क्लास इनकम गारंटी स्कीम की घोषणा भी कर सकती है.

5. सभी के लिए राशन: कांग्रेस शहरी गरीबों के लिए बड़ा ऐलान करने जा रही है. पार्टी AAP से अपने पारंपरिक वोट बैंक को वापस हासिल करने के लिए सभी के लिए राशन पर विचार कर रही है.

इसके अलावा, कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले अपनी गारंटी की साख बनाने के लिए माहौल तैयार कर रही है.

दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और आतिशी मुख्यमंत्री हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 10 साल से AAP की सरकार है. इससे पहले राज्य में कांग्रेस की 15 साल सरकार रही. बीजेपी ने 1993 में पहली बार दिल्ली का विधानसभा चुनाव जीता था.

Share:

सिडनी टेस्ट : तेज गेंदबाजों का कहर, दूसरे दिन गिरे 15 विकेट, भारत की लीड 150 के करीब

Sat Jan 4 , 2025
स‍िडनी. भारत (India) और ऑस्ट्रेल‍िया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आख‍िरी टेस्ट स‍िडनी (Sydney) में 3 जनवरी से शुरू हुआ. मैच का दूसरा दिन (4 जनवरी) बेहद रोमांचक रहा और कुल मिलाकर 15 विकेट गिरे (15 wickets fell) और 300 से ज्यादा रन बने. कुल मिलाकर दूसरा द‍िन गेंदबाजों के नाम रहा और बल्लेबाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved