img-fluid

शख्स अपनी प्रेमिका को इम्प्रैस करने के चक्कर में शेरों के बाड़े में घुसा, हमले में हुई मौत

January 04, 2025

नई दिल्‍ली । गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को इम्प्रैस करने के लिए जोखिम लेना एक शख्स को भारी पड़ गया। वह शेरों (tigers) के बाड़े में घुस तो गया लेकिन शेरों को यह जरा भी पसंद नहीं आया। शेरों ने हमला करके उस व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। व्यक्ति के भयानक अंतिम क्षणों उसके कैमरे में कैद हो गए। कथित तौर पर उज्बेकिस्तान के पार्केंट में एक निजी चिड़ियाघर (Private zoo) में कीपर का काम करने वाला यह शख्स अपनी प्रेमिका को प्रभावित करना चाहता था। इसलिए वह शेरों के साथ वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उनके बाड़े में पहुंच गया।

वीडियो में क्या था
रिपोर्ट्स के मुताबिक चिड़ियाघर में काम करने वाला 44 साल का एफ इरिस्कुलोव सुबह करीब 5 बजे के आसपास शेर की मांद के पास जाकर वहां का ताला खोलते हुए दिखता है। ताला खोलकर वह अंदर जाकर वहां शांति से बैठे शेरों के पास पहुंच जाता है।


वीडियो की शुरुआत में शेर बेहद ही शांति से उस पर ध्यान नहीं देते। लेकिन वह उनको सहलाना शुरू कर देता है। तभी एक शेर आकर उस पर हमला करने वाला होता है तो वह शेर को सिम्बा कहकर संबोधित करता है और चिल्लाकर उसे शांत होने के लिए कहता है जिस पर शेर पीछे हट जाता है। लेकिन तभी दूसरा शेर उस पर हमला कर देता है। वह जोर- जोर से चिल्लाकर उन्हें शांत रहने के लिए कहता है लेकिन शेर नहीं मानते और इस तरह से उसकी मौत हो जाती है। पूरी घटना के दौरान उसका कैमरा चालू रहता है, जिससे पूरी घटना इसमें कैद हो जाती है।

इस घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने एक बयान जारी किया था। इस बयान में कहा गया कि 17 दिसंबर की रात को एक ही पिंजरे में बंद तीन शेर खुले में आ गए। वहां पर उस वक्त मौजूद एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। इस हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे लेकर हॉस्पिटल जाया गया लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई।

Share:

पुणे से उपचार के बाद फिर बिगड़ी आसाराम की तबियत, जोधपुर के अस्पताल में चल रहा इलाज

Sat Jan 4 , 2025
नई दिल्‍ली । दो दिन पहले पुणे (Pune) से उपचार करवाकर राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) लौटे आसाराम (Asaram) की शुक्रवार को फिर तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे जेल से भगत की कोठी स्थित आरोग्य चिकित्सा केंद्र लाया गया। बताया जा रहा है कि आसाराम हार्टबीट बढ़ने से असहज हो गया था, जिसके चलते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved