img-fluid

5 जनवरी को 21 गांव तक निकलेगी वाहन यात्रा

January 03, 2025

  • जय भीम जय संविधान अभियान का आगाज सांवेर से
  • शाम को पाल कांकरिया में होगी सभा, पटवारी संबोधित करेंगे

इंदौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अंबेडकर के मुद्दे पर पदयात्रा के लिए बनाई जा रही योजना की घोषणा होने से पहले ही इस योजना का आगाज इंदौर जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सांवेर विधानसभा क्षेत्र से करने का फैसला हो गया है। आगामी 5 जनवरी को इस क्षेत्र में जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान का आगाज होगा और 21 गांव तक वाहन यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद शाम को गांव पाल कांकरिया में सभा होगी।

संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान का विरोध करते हुए कांग्रेस के द्वारा अपने नए अभियान की योजना बना ली गई है। इस योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर निकलने वाली यात्रा की घोषणा अगले कुछ दिनों के अंदर की जाना है। इसके साथ ही अब कांग्रेस के द्वारा जय बापू-जय भीम और जय संविधान का नारा देते हुए अभियान शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई घोषणा होने से पहले ही प्रदेश में पहला कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी शुरू हो गई है।


इंदौर जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित एकमात्र विधानसभा क्षेत्र सांवेर है। इस विधानसभा क्षेत्र का प्रदेश सरकार में प्रतिनिधित्व प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट कर रहे हैं। यह विधानसभा क्षेत्र पहले कांग्रेस का था और अब केसरिया रंग में रंगा हुआ है। इस विधानसभा क्षेत्र में जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान का आगाज करने की जिम्मेदारी पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रही रीना बौरासी सेतिया को दी गई है। उन्होंने 5 जनवरी को यह अभियान शुरू करने की योजना तैयार की है। उनके अनुसार इस दिन सुबह 8.30 बजे सांवेर नगर में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पहली बैठक आयोजित की जाएगी।

इसके बाद में वाहन यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा ग्राम तराना, धरमपुरी, बारौली, अलवासा, पालिया, बघाना, धतुरिया, टाकुन, नागपुर, मंडोट, सिन्नोद, चित्तौड़ा, शिवपुर खेड़ा, चंद्रावतीगंज, खलखला, कछालिया, रतनखेड़ी, जिंदा खेड़ा, नाहर खेड़ा होते हुए पाल कांकरिया पर पहुंचेगी । वहां पर शाम को 5 बजे सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी संबोधित करेंगे। इस यात्रा में इंदौर के कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त, अविनाश भार्गव और रवि जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दौलत पटेल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीटा डागरे, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष रजत पटेल, सांवेर विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी माया त्रिवेदी भी भाग लेंगे।

गांव -गांव का किया दौरा
जय भीम-जय संविधान के नारे के साथ मध्यप्रदेश का पहला कार्यक्रम सांवेर में आयोजित किए जाने पर सहमति हो गई है। इस कार्यक्रम की संयोजक रीना बौरासी सेतिया ने कल गुरुवार को उन सभी गांवों का दौरा किया, जहां पर यह यात्रा पहुंचने वाली है। हर गांव में जाकर यात्रा रुकेगी और वहां पर गांव के लोगों से चर्चा की जाएगी। इस चर्चा में इन लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह से बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है और किस तरह से संविधान में बदलाव की तैयारी की जा रही है।

Share:

'युवाओं का एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही भाजपा, भविष्य मिटाने में जुटी'- राहुल गांधी

Fri Jan 3 , 2025
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रोजगार और युवाओं के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है, उनका भविष्य मिटा रही है।’ राहुल ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved