img-fluid

सोनू सूद बोले, मुझे भी सलमान खान ने दिया था फिल्म में ऑफर

January 03, 2025

मुंबई। साल 2010 में सलमान खान (Salman khan) की फिल्म दबंग रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जितना प्यार सलमान खान Salman khan)के किरदार को मिला था, उतना ही प्यार सोनू सूद के किरदार को मिला था। सोनू सूद (sonu sood) ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था। उनका किरदार का नाम छेदी सिंह था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया कि दबंग के बाद दबंग 2 में भी उन्हें रोल ऑफर किया गया था। हालांकि, उन्हें रोल पसंद नहीं आया था जिस वजह से उन्होंने वो किरदार निभाने से मना कर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)


दबंग 2 में सोनू सूद को ऑफर हुआ था रोल
सोनू सूद ने बताया उन्हें दबंग 2 में छेदी सिंह के भाई का किरदार निभाने का ऑफर मिला था। हालांकि, उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा, “सलमान और अरबाज मेरे परिवार जैसे हैं। तो उन्होंने मुझे छेदी सिंह के भाई का किरदार निभाने के लिए कॉल किया, लेकिन मैंने रोल रिजेक्ट कर दिया।”



जब सोनू सूद ने रिजेक्ट किया दबंग 2 में रोल
इस बारे में आगे बात करते हुए सोनू ने कहा, “मुझे किरदार पसंद नहीं आया था। सलमान और अरबाज ने मुझे वो रोल करने के लिए कहा था, लेकिन मैनें उन्हें बोल दिया था- मुझे उत्साह नहीं आ रहा है, ये रोल को लेकर। तो मैं कैसे कर पाउंगा।” उन्होंने कहा था कि कोई बात नहीं, कोई दिक्कत नहीं है।

बॉक्स ऑफिस पर हिट थी दबंग 2
सोनू सूद ने ये भी बताया कि सलमान खान ने उन्हें दबंग 2 के प्रीमियर पर बुलाया था। फिल्म का हिस्सा नहीं होने के बावजूद भी सोनू सूद प्रीमियर में पहुंचे थे। दबंग और दबंग 2 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं। हालांकि, दबंग 3 को दर्शकों का प्यार नहीं मिला था।

Share:

सीमा और सचिन का बच्चा भारतीय नागरिक होगा या नहीं? जानें क्या कहता है कानून?

Fri Jan 3 , 2025
नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan)से चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider came to India)पांचवीं बार मां बनने(Becoming a mother for the fifth time) जा रही है। पिछले साल मई से ही सचिन मीणा(Sachin Meena) के घर में रह रही सीमा हैदर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह सात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved