img-fluid

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर AAP-BJP में घमासान, शिवराज ने किसानों की समस्या लेकर आतिशी को लिखा पत्र

January 03, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) की तैयारियां जोरों पर हैं। उम्मीद है कि इस महीने चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर देगा। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने जहां सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी मंथन कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। आगामी चुनाव में भाजपा की मदद को आरएसएस ने एक प्लान बनाया है। जिसके तहत संघ के 100 स्वयंसेवक पार्टी के लिए जमीन तैयार करेंगे।

इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ नए साल के मौके पर राजस्थान के चुरू स्थित सालासर बालाजी के दर्शन किए। वहीं दूसरी ओर आप की महिला सम्मान, संजीवनी और पुजारी ग्रंथी योजनाओं को लेकर घमासान मचा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस लगातार पार्टी पर निशाना साध रही है। उन्होंने इसे चुनावी स्टंट बताया है। साथ ही घोषणाओं की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। भाजपा-कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल लोगों को झूठे वादे करके गुमराह कर रहे हैं।


दिल्ली के किसानों को लेकर शिवराज का आतिशी को पत्र
दिल्ली के किसानों की समस्याओं को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। जिसमें उनका कहना है कि 10 साल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन उनकी समस्याओं को समाधान नहीं किया गया। किसानों को महंगी बिजली दी जा रही है।

सीएम से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं
दिल्ली सीएम आतिशी के बयान पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘सीएम से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जाती है। यह सब झूठ पर आधारित है। यह आम आदमी पार्टी की साजिश है क्योंकि उन्हें दिख रहा है कि वे इस बार दिल्ली में नहीं जीत सकते। अगर कहीं भी फर्जी मतदाता हैं, तो इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित होती है।’

संजय सिंह की पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटवाने की झूठी शिकायत, चुनाव अधिकारी ने पुलिस को बताया
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए आवेदन देने वाली दो महिला आवेदकों के खिलाफ चुनाव अधिकारियों ने शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि दोनों आवेदनों ने नाम हटाने के लिए फार्म 7 के जरिए गलत ऑनलाइन आवेदन किया था। पुलिस से इस मामले में आरपी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है।

दिल्ली की जनता डबल इंजन सरकार चाहती है: भाजपा प्रवक्ता
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी का कहना है कि, ‘मैंने गुरुवायुरप्पन मंदिर में भगवान से प्रार्थना की है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘विकसित भारत’ के लिए 24 घंटे और सातों दिन काम करते रहने की शक्ति प्रदान करें। दिल्ली की जनता एक डबल इंजन की सरकार चाहती है। पिछले 10 साल से दिल्ली की जनता विकास से वंचित है…।’

केजरीवाल को फर्जी वोटरों से इश्कः वीरेंद्र सचदेव
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि केजरीवाल को फर्जी वोटर्स से इश्क है और उन्होंने पिछले दस साल में खुद को फर्जी वोटों का चाहे वह बांग्लादेशी मुसलमान हों या रोहिंग्या हों या डबल वोटर हों का मसीहा साबित कर दिया है।

BJP डरी हुई है और दिल्ली में गलत काम कर रही है: AAP
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है, ‘BJP ने दिल्ली में मतदाताओं को हटाने के लिए कई कोशिशें की हैं। हमने शाहदरा में देखा कि BJP नेता ने पूर्वांचलियों के मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए 11,000 से अधिक आवेदन दिए। इन्होंने नई दिल्ली विधानसभा में भी वोट कटवाने के लिए 5500 और नए मतदाताओं के लिए 7,000 आवेदन दिए हैं। BJP डरी हुई है और दिल्ली में गलत काम कर रही है।’

हद हो गई अब अपराधी मानहानि के नोटिस भेज रहे: मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने AAP नेता संजय सिंह द्वारा उनके खिलाफ मानहानि नोटिस भेजे जाने पर कहा, “…हद हो गई कि अब अपराधी मानहानि के नोटिस भेज रहे हैं। ये बहुत अच्छा है क्योंकि अब इसमें और भी बातें होंगी, पूरी जांच होगी और दोषी को सजा मिलेगी… जहां भी चुनाव होता है, वे वहां वोटर बन जाते हैं, क्या हमारे देश का लोकतंत्र इसकी अनुमति देता है?

Share:

MP: भोपाल में तलवार लहराने वाले गुंडों की पुलिस ने निकाली हैकड़ी, जुलूस निकाला

Fri Jan 3 , 2025
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में हाल ही में गजनी नाम के एक गुंडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर तलवार लहराते (Waving the sword) और गाली-गलौज करते हुए एक धमकी भरा वीडियो (Threatening video) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद पुलिस तक उसकी शिकायत पहुंची […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved