img-fluid

गुम है किसी के प्यार में के फैंस को झटका, जानिए रजत-सवी के बारे में…

January 03, 2025

मुंबई। स्टार प्लस (Star Plus) के सीरियल गुम है किसी के प्यार में के रजत और सवी (Rajat and Savi) की लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं जो शो को और भी दिलचस्प बनाते हैं। शो के टीआरपी  (TRP) की बात करें तो इसकी टीआरपी भी अच्छी है। हालांकि, बीच में अफवाह थी कि स्टार प्लस का ये सीरियल ऑफ एयर हो सकता है। वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि शो में जनरेशनल लीप देखने को मिल सकता है। अब इन दोनों ही अफवाहों से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है।

गुम है किसी के प्यार में आएगा जनरेशनल लीप?
इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट की मानें तो शो लीप तो लेगा, लेकिन वो जनरेशनल लीप नहीं होगा। शो से जुड़े सूत्रों ने प्लेटफॉर्म को बताया, “हां, शो के लीप लेने की बात ठीक है। हालांकि, ये जनरेशनल लीप नहीं होगा। मेकर्स नई कास्ट के साथ नई कहानी प्लान कर रहे हैं। सीरियल में सवी की कहानी जारी नहीं रहेगी।”



क्या ऑफ एयर होने जा रहा गुम है किसी के प्यार में?
जब पूछा गया कि क्या शो ऑफ एयर होने वाला है? जवाब मिला- “2.3 टीआरपी के साथ सीरियल ऑफ एयर क्यों होगा? मेकर्स ऐसा क्यों करेंगे? ये सब अफवाहें वो लोग फैला रहे हैं जिनकी नई लीड के लिए सिफारिशें खारिज कर दी गई हैं। ऐसा कुछ नहीं हो रहा है, ये झूठ है।”

18 जनवरी को अभी की कास्ट करेगी फाइनल शूट
टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो शो की अभी की कास्ट 18 जनवरी को अपना फाइनल शूट करेगी। इस खबर से फैंस काफी निराश हैं। शो के किरदार सवी और रजत दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। अब स्क्रीन पर उन्हें ना देखना दर्शकों के लिए निराशा होगी।

Share:

सुप्रीम कोर्ट ने शख्स से लगातार 15 घंटे पूछताछ करने पर ED को लगाई फटकार, बताया अहंकारी और अमानवीय व्‍यवहार

Fri Jan 3 , 2025
नई दिल्‍ली । देश में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े मुद्दों की जांच करने वाली एजेंसी ED को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने ED के पूछताछ करने के तरीकों को लेकर चिंता भी जताई है। एक शख्स से आधी रात बीत जाने के बाद भी लगभग 15 घंटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved