img-fluid

गाजा में इजरायल का जोरदार हमला, डीजीपी समेत 68 फिलिस्तीनियों की मौत

January 03, 2025

काहिरा. इजरायली (Israel) सुरक्षाबलों (Security Forces) ने गाजा (Gaza) में फिर से हमले तेज कर दिया है. गुरुवार को गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजरायली हवाई हमलों में मरने वालें की शंक्या 54 से बढ़कर 68 हो गई है. गाजा के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को इजरायली हमलों में 68 फिलिस्तीनियों (Palestinians) की मौत हो गई, जिसमें महिलाएं,बच्चे और दो उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इजरायल ने कहा कि हमले में हमास (Hamas) के आंतरिक सुरक्षा तंत्र के एक वरिष्ठ सदस्य को निशाना बनाया गया है.

हमास द्वारा गाजा में चलाए जा रहे आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-मावासी जिले में एक तंबू शिविर पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. हमले में गाजा के पुलिस महानिदेशक (DGP) महमूद सलाह और उनके सहयोगी हुसाम शाहवान की भी मौत हो गई.


अन्य हमले में 57 की मौत
मंत्रालय के अनुसार, अन्य इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 57 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें खान यूनिस स्थित आंतरिक मंत्रालय मुख्यालय में छह तथा उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर, शाति (समुद्र तट) शिविर और मध्य गाजा के मघाजी शिविर में भी कई लोगों मारे गए हैं.

इजरायली सेना ने की हमले की पुष्टि
एजेंसी के मुताबिक, इजरायली सेना ने अल-मवासी में एक खुफिया इनपुट के आधार पर किए हमले की पुष्टि की है, जिसमें शाहवान को निशाना बनाया गया. इजरायल ने शाहवान को दक्षिणी गाजा में हमास सुरक्षा बलों का प्रमुख बताया गया है. हालांकि, सेना ने सलाह की मौत का कोई जिक्र नहीं किया.

इजरायली सेना ने दावा किया कि उन्होंने हमास के उन आतंकवादियों को निशाना बनाया जो खान यूनिस नगर पालिका भवन में कमांड और नियंत्रण केंद्र में काम कर रहे थे. इन लोगों के बारे में खुफिया जानकारी से पता चला था.

फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने एक्स पर कहा, “जैसे ही वर्ष की शुरुआत हुई, हमें अल-मवासी पर एक और हमले की रिपोर्ट मिली, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए. यह एक और चेतावनी है कि (गाजा में) कोई मानवीय क्षेत्र तो दूर सुरक्षित क्षेत्र भी नहीं है.” उन्होंने युद्ध विराम की आवश्यकता पर जोर दिया.

डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को अलग-अलग इजरायली हवाई हमलों में गाजा शहर के जला स्ट्रीट पर कम से कम चार लोग तथा इसके ज़ितून जिले में दो लोग मारे गए.

इसके इतर इजरायली सेना ने गाजा के आतंकवादियों पर आवासीय क्षेत्रों का इस्तेमाल छिपने के लिए करने का आरोप लगाया है, जबकि हमास ने इजरायल के आरोपों को खारिज कर दिया है.

रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी
रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने बुधवार को एक बयान में चेतावनी दी कि यदि हमास ने जल्द ही शेष बंधकों को रिहा नहीं किया और इजरायल पर गोलीबारी बंद नहीं की तो उसे गाजा में लंबे वक्त से न देखी गई भयावह मार झेलनी पड़ेगी.’

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल ने युद्ध में अब तक 45,500 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. युद्ध के बाद से गाजा के 2.3 मिलियन लोगों में से ज्यादातर लोग विस्थापित हो चुके हैं.

आपको बता दें कि इजरायल और हमास में युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया. लगभग 100 बंधक अभी भी गाजा में हैं, कम से कम एक तिहाई को मृत माना जाता है.

Share:

South Korea: अपदस्थ राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, घर के बाहर समर्थकों की नारेबाजी

Fri Jan 3 , 2025
नई दिल्ली. महाभियोग (Impeachment) का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया (South Korea) के अपदस्थ राष्ट्रपति (ousted president) यून सुक-योल (Yoon Suk-yeol) किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं. पुलिस गिरफ्तारी वारंट के साथ उन्हें अरेस्ट करने उनके आवास पहुंच गई है. लेकिन आवास के बाहर यून के समर्थकों (supporters) की भीड़ जुटी है जो पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved