img-fluid

BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को झटका, पुणे के 5 दिग्‍गज नेता BJP में शामिल

January 02, 2025

पुणे । महाराष्ट्र(maharashtra ) विधानसभा चुनाव(assembly election) में करारी हार के बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) को फिर झटका(then blow) लगा है। खबर है कि बुधवार को पार्टी के एक साथ कई पूर्व पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। खास बात है कि दल बदल ऐसे समय पर हुआ है, जब मुंबई में BMC यानी बृह्नमुंबई महानगरपालिका चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि, अभी चुनाव की तैयारियों का ऐलान नहीं हुआ है।


पुणे से पांच पूर्व पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में पांचों ने भाजपा ज्वाइन की। इनमें विशाल धनावडे, बाला ओसवाल, संगीता थोसार, पल्लवी जवाले और प्राची अल्हट का नाम शामिल है। खास बात है कि ये सभी PMC में कई बार पदों पर रह चुके हैं।

दल बदलने वाले ओसवाल बिब्वेवाड़ी इलाके से आते हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया है और मेरा फैसला अंतिम है। मैं जानता हूं कि इससे शिवसैनिकों को बुरा लगेगा, लेकिन मैंने हमेशा उनके साथ व्यक्तिगत रिश्ता बरकरार रखने की कोशिश की है। मेरा फैसला मेरे राजनीतिक भविष्य के हित में है।’ ओसवाल के पार्टी छोड़ने को शिवसेना यूबीटी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

कस्बा पेठ क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले धनावडे बताते हैं, ‘मजबूत आधार होने के बाद भी राज्य या शहर स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में किसी को दिलचस्पी नहीं है। पार्टी को लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने के मौके नहीं मिले हैं। पुणे शहर में पार्टी को बगैर सहारा जैसा महसूस होता है…। बीते पांच सालों में पुणे में पार्टी की पहुंच को बढ़ाने के इरादे से कोई भी बैठक नहीं हुई है।’

Share:

केजरीवाल का RSS से पुराना नाता, भागवत को चिट्ठी पर कांग्रेस की AAP प्रमुख को नसीहत

Thu Jan 2 , 2025
नई दिल्‍ली । नए साल पर अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की ओर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत(RSS chief Mohan Bhagwat) को लिखे गए पत्र को लेकर सियासत(Politics over the letter) गर्म रही। आरएसएस प्रमुख को लिखी चिट्ठी पर दिल्ली कांग्रेस ने तगड़ा रिएक्शन दिया। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि चिट्ठी में उठाए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved