img-fluid

वक्फ की जमीन पर बन रही पुलिस चौकी! असदुद्दीन ओवैसी ने सबूतों के साथ साधा CM योगी पर निशाना

December 31, 2024

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी की चर्चा चारों ओर हो रही है. मामले को लेकर बवाल भी मचा हुआ है. ताजा घटनाक्रम में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि जहां पुलिस चौकी बनाई जा रही है वो वक्फ की जमीन है और माहौल खराब करने के लिए पीएम और सीएम जिम्मेदार हैं.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने सबूत पेश करते हुए लिखा, “संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है. इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है. नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ संभल में खतरनाक माहौल बनाने के ज़िम्मेदार हैं.”

उन्होंने जमीन के कागजात की फोटो पोस्ट करते हुए आगे कहा, “यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है. यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है.”

Share:

महराजगंज में अवैध तरीके से गिराया था मकान, SC के आदेश के बाद IAS अधिकारी समेत 26 पर दर्ज हुई FIR

Tue Dec 31 , 2024
नई दिल्ली: गैरकानूनी तरीके से मकान गिराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद यूपी सरकार ने सक्रियता दिखाई है. पुलिस ने महराजगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी समेत आईएएस और आईपीएस अधिकारियों, इंजीनियरों और ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज की है. कुल 26 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीसीआईडी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved