img-fluid

फर्जी वोटरों के जरिए नाम जुड़ाने को लेकर दिल्‍ली पुलिस का बड़ा ऐक्‍शन, शाहीन बाग से 6 गिरफ्तार

December 31, 2024

नई दिल्‍ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police)ने फर्जी दस्तावेजों (Fake documents)के जरिए वोटर के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के आरोप(charges for registration) में छह लोगों को अरेस्ट(six people arrested) किया है। ये लोग शाहीन बाग में दर्ज मतदाता पहचान पत्र धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में शामिल थे। शाहीन बाग पुलिस स्टेशन की जांच टीम ने कहा कि आरोपियों ने मतदाता पहचान पत्र बनाने या उसमें बदलाव करने के लिए आधार कार्ड और बिजली बिल जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में जालसाजी की थी।

पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र-54 (ओखला) के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) विनोद कुमार की ओर से पुलिस स्टेशन शाहीन बाग में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया गया था कि चार लोगों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके मतदाता पहचान पत्र में पता बदलवाने के लिए आवेदन किया है। यू/एस 336/340 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।


इसके बाद 29 दिसंबर को भी विधानसभा क्षेत्र-54 (ओखला) के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) विनोद कुमार की ओर से एक और शिकायत प्राप्त हुई। इस शिकायत में कहा गया था कि जाली दस्तावेजों के जरिए निर्वाचन पंजीकरण के कार्यालय में नए मतदाता के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 4 आवेदन मिले हैं। इसके बाद यू/एस 336/340 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपों की जांच की गई। जांच टीम ने जालसाजी नेटवर्क में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए आरोपियों का पता लगाया गया और दोनों मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में मो. नईम, रिजवान उल हक, सबाना खातून, रजत श्रीवास्तव, त्रिलोक चंद, सचिन कुमार शामिल हैं। जालसाजी नेटवर्क में शामिल अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि अब तक जुटाए गए सुबूत चुनावी पंजीकरण प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल का संकेत देते हैं। गौरतलब है कि उक्त घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब भाजपा और आम आदमी पार्टी वोटर लिस्ट को लेकर एकदूसरे पर हमलावर है। भाजपा AAP पर वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़वाने का आरोप लगा रही है तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाने का आरोप लगा रही है।

Share:

संपत्ति के मामले में चंद्रबाबू नायडू नंबर वन, पेमा खांडू नंबर टू, जानें देश में कौन मुख्यमंत्री कितना रईस

Tue Dec 31 , 2024
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति (wealth) के साथ भारत (India) के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जबकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मात्र 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ कम संपत्ति वाली सीएम हैं. सोमवार को जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved