img-fluid

संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की सपा के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने

December 30, 2024


संभल । सपा के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल (15-member SP Delegation) ने संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर (Met the Families of those killed in Sambhal Violence) 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की (Provided financial assistance of Rs. 5 Lakh) । सोमवार को संभल गए इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के साथ संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत पांच सांसद और 4 विधायक डेलिगेशन में शामिल रहे । इस बारे में पार्टी के जिला अध्यक्ष जिला असगर ने विस्तृत जानकारी दी।

जिला अध्यक्ष अली असगर ने बताया कि हमारा प्रतिनिधिमंडल पहले भी यहां आने वाला था, लेकिन तब प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली थी। यहां पर 24 नवंबर को शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में पांच लोग मारे गए थे। उनके परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया था। अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया था। हमारा डेलिगेशन पहले भी यहां आने वाला था, लेकिन, प्रशासन ने किसी कारणवश नहीं आने दिया। अब हमने 30 दिसंबर को संभल आने का फैसला किया। हम हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे इस प्रतिनिधिमंडल में दो नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हैं, जिसमें एक विधानसभा और दूसरे विधान परिषद के हैं। इसके अलावा, मुजफ्फरनगर, संभल और कैराना के सांसद भी इस प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे। इसके अलावा, कई अन्य लोग हमारे भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पहले यह चर्चा थी कि अखिलेश यादव भी हिंसा में मारे गए पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करेंगे, लेकिन इससे पहले जिस तरह से प्रशासन ने हमारे डेलिगेशन को आने से मना कर दिया। ऐसे में अब यह लोग अखिलेश यादव को कैसे आने देंगे, लेकिन मैं बात कह देना चाहता हूं कि उन्हें जैसे ही मौका मिलेगा, वह यहां पर जरूर आएंगे।

Share:

रोहित-कोहली का फ्लॉप शो, बल्लेबाजों ने कटाई नाक...इन गलतियों से मेलबर्न में मिली शर्मनाक हार

Mon Dec 30 , 2024
नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) को तीसरी बार जीतने का सपना चकनाचूर हो चुका है। मेलबर्न के मैदान पर 10 साल से अजेय रहने का रिकॉर्ड टूट गया। कंगारू तेज गेंदबाजों (kangaroo fast bowlers) के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिया। चौथे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से अपने नाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved