img-fluid

ब्लैकमेलर युवती के दो और रिश्तेदारों के नाम सामने आए, ताला लगाकर भागे

December 30, 2024

  • गिरफ्तार प्रेमी के पास सोने की चेन, अंगूठी, सवा लाख रुपए नगदी सहित मकान के कागजात जब्त हुए

उज्जैन। अलखधाम कॉलोनी निवासी ज्योतिषी को अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों रुपए वसूलने वाली घरेलू नौकरानी और उसकी माँ और बहन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पता चला है कि युवती के मुल्लापुरा निवासी दो रिश्तेदार भी मामले में शामिल थे और दोनों घर पर ताला लगाकर भाग चुके हैं जिनकी तलाश की जा रही है।


नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि अलखधाम कॉलोनी निवासी शर्मा परिवार के वृद्ध डालडा फैक्टरी से सेवानिवृत्त होने के बाद ज्योतिष का काम करने लगे थे और उनके यहाँ वृंदावनधाम कॉलोनी निवासी पिंकी गुप्ता घरेलू नौकरानी के रूप में काम कर रही है। तीन साल पहले पिंकी ने वृद्ध ज्योतिष का अश्लील वीडियो बना लिया और उसके बल पर उसने ज्योतिषी से वसूली शुरू कर दी और यह पूरी प्लानिंग उसने अपने प्रेमी राहुल पिता पर्वतलाल मालवीय निवासी कालूखेड़ी के साथ मिलकर की थी। ब्लैकमेलिंग में पिंकी की माँ सजन बाई और बहन रजनी ने भी सहयोग किया और तीन साल में तीनों ने लगातार ब्लैकमेलिंग कर वृद्ध ज्योतिषी से 3 करोड़ रुपए की वसूली कर ली। वृद्ध के परिवार के लोगों को जब पता तो बेटे और बहू ने गुरुवार की रात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके पिता को घरेलू नौकरानी ब्लैकमेल कर रही है और इस वजह से वे बीमार पड़ गए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कायमी कर आरोपी पिंकी सहित उसकी माँ और बहन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शिकायत के बाद तीनों माँ बेटी को गिरफ्तार कर उनके वृंदावनधाम कॉलोनी स्थित घर से 55 लाख कीमत के जेवर और 45 लाख रुपए नगदी बरामद कर लिए थे। आरोपी पिंकी का प्रेमी राहुल मालवीय भी इस काम में सहयोगी था और वह फरार चल रहा था जिसे कल रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाए आरोपी राहुल ने बताया कि इस काम में उसे पिंकी ने 16 लाख रुपए थे जिससे उसने एक ई रिक्शा और मोबाईल खरीदा है। पुलिस ने राहुल के पास से सोने की चेन, अंगूठी, मकान के कागजात सहित सवा लाख रुपए और ईरिक्शा जब्त कर ली है। इधर आरोपी पिंकी के दो रिश्तेदार अशोक और संतोष निवासी मुल्लापुरा के नाम पता चले हैं। जानकारी लगी है कि पिंकी ने दोनों को मकान बनाने के लिए रुपए दिए हैं। इधर दोनों आरोपी अपने घरों पर ताला डालकर भाग चुके हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपी की बेटी से पुलिस एक कार भी जब्त करने की तैयारी कर रही है।

Share:

नए साल के जश्न के दौरान कई जगह पुलिस ने पाइंट बनाए

Mon Dec 30 , 2024
ब्रेथ एनालाइजर मशीन के साथ वाहन चालकों की जाँच-आज से चैकिंग शुरु होगी उज्जैन। नए साल के जश्न का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, तो वहीं नए साल को लेकर पुलिस ने भी तैयारी कर ली है, ताकि नए वर्ष के जश्न के दौरान हुड़दंगबाजी पर लगाम लगाई जा सके। इस दौरान शराब पीकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved