img-fluid

इजरायल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू की हुई सर्जरी, रिकवरी के लिए कुछ दिन अस्पताल में रहेंगे

December 30, 2024

नई दिल्ली. इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin netanyahu) (75 साल) की प्रोस्टेट सर्जरी (Prostate Surgery) सफलतापूर्वक हो गई है, पिछले कुछ दिनों से नेतन्याहू प्रोस्टेट की समस्या से जूझ रहे थे और उसकी सर्जरी कराने के लिए रविवार को अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टरों के मुताबिक नेतन्याहू के यूरिन ट्रैक (Urine Track) में इंफेक्शन हो गया था, जिस वजह से उनके प्रोस्टेट में दिक्कत आ गई थी.

नेतन्याहू की ऑफिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही यूरिन ट्रैक में हुए संक्रमण के बारे में पता चला था, जिसका इलाज दवा से किया जा रहा था, लेकिन आगे ये इंफेक्शन नहीं फैले इसके लिए सर्जरी कराई गई.


इजरायली PMO ने बताया कि सर्जरी बिना किसी जटिलता के सफलतापूर्वक हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सर्जरी के बाद होश में आ गए हैं और वो अच्छी स्थिति में हैं. हालांकि कुछ दिनों तक वो रिकवरी के लिए अस्पताल में डॉक्टर की देखरेख में रहेंगे.

‘अदालत से सुनवाई को रद्द करने का अनुरोध’
इजरायल की मीडिया ने बताया कि नेतन्याहू के वकील ने लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे में अदालत से सुनवाई को रद्द करने का अनुरोध किया है, जिसमें नेतन्याहू को अपना पक्ष रखना था, क्योंकि वो कई दिनों तक अस्पताल में रहेंगे.

इजरायल इस समय युद्ध के मैदान में है. 8 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल में घुसकर हमला किया था, जिसके बाद फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया. ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.

Share:

Rajasthan: जैसलमेर में बोरवेल की खुदाई के दौरान फटी धरती, बहने लगी जलधारा, ट्रक और मशीन हुए दफन

Mon Dec 30 , 2024
जैसलमेर। राजस्थान (Rajasthan) में जैसलमेर (Jaisalmer) के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र (Mohangarh canal area) में एक दुर्लभ भूगर्भीय घटना (Rare geological phenomenon) से हड़कंप मच गया. यहां एक खेत में बोरवेल की खुदाई (Digging of borewell) के दौरान अचानक जमीन फट गई. इसी के साथ भारी प्रेशर के साथ पानी और गैस बाहर निकलने लगा. वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved