img-fluid

MP: युवक ने की पत्नी की हत्या, फिर कर ली आत्महत्या, बताई ये वजह

December 29, 2024

नीमच: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. युवक ने पहले पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या की फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. युवक ने आत्महत्या करन से पहले स्थानीय भाषा में करीब तीन मिनिट का वीडियो बनाया. इस वीडियो में उसने पत्नी और एक सरपंच के अवैध संबंधों का जिक्र किया है.

मामला नीमच से 60 किलोमीटर दूर बुज गांव का है. गांव में सुबह एक खेत के पास सुनसान जगह पर युवक की रस्सी के फंदे पर झूलती लाश देख लोगों ने गांव में सूचना दी, इधर युवक के घर पर उसकी पत्नी मौत की नींद सो चुकी थी. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मनीष बंजारा और उसकी पत्नी का नाम रेखा है.


ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. जिसमें युवक कह रहा है कि उसकी पत्नी का अपने गांव के सुरेश नाम के युवक से संपर्क था. मोबाइल पर उसकी बातें होती रहती थी, कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी. इसी बात को लेकर आए दिन क्लेश होता था, इस कारण पहले उसने पत्नी की हत्या की अब वह खुद को खत्म कर रहा है.

वीडियो में युवक ने कहा कि- मेरा नाम मनीष कछावा है, मेरी शादी चार साल पहले हुई थी. इसके बाद से ही पत्‍नी अपने मायके के सुरेश सरपंच नाम के युवक से बात करती थी. मेरे पास दोनों की बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है, दो बार मैंने पत्‍नी को बात करते हुए पकड़ा. घर वालों को बताया तो उन्‍होंने समझाया कि धीरे-धीरे रिश्‍तों में सुधार हो जाएगा. वह हर बार 6 महीने के लिए मायके चली जाती थी, मेरे घर वाले उसे मनाकर वापस ले आते. यह सब चलते हुए 3 साल हो गए, इस बीच पत्‍नी ने एक बच्चे को जन्‍म दिया. इसके बाद भी पत्‍नी सुरेश सरपंच के संपर्क में रही. मैं डिप्रेशन में चला गया, पत्‍नी रूठ कर मायके चली गई.

सुरेश सरपंच का मेरे सास व ससुर से अच्‍छा व्‍यवहार था, इसलिए वे कुछ नहीं कहते थे. उसका मेरी ससुराल में लगातार आना-जाना रहता था. तबीयत खराब होने के बावजूद पत्‍नी ने रोटी नहीं दी. जब तबीयत ठीक हुई तो मैंने खिमला प्‍लांट में 2 से 3 महीने काम किया. पत्‍नी का खर्चा-पानी उठाया, तब भी वह रूठ कर मायके में बैठी रही. कुछ दिनों बाद काका के मृत्‍युभोज में आई. 12-13 दिन तक तो उसने मुझसे बात नहीं की. मैं 12वीं पास हूं, मैंने आईटीआई भी किया है, लेकिन वह मेरी पढ़ाई इज्जत नहीं करती थी. मैं यह वीडियो इसलिए बना रहा हूं कि ताकि लोग मुझे गलत न समझें. एक बच्चा होने के बाद उसने मुझे बिना बताए बच्‍चा न होने वाला ऑपरेशन करा लिया, इसके बाद से वह अलग कमरे में सोती थी. इसलिए परेशान होकर मैंने उसे मार डाला, अब खुद को भी खत्म करूंगा.

इस पूरे मामले में मनासा एसडीओपी विमलेश उईके का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. युवक ने जिस पर भी आरोप लगाए हैं. सभी से पूछताछ की जाएगी.

Share:

Actor Dileep Shankar found dead in hotel

Sun Dec 29 , 2024
New Delhi: Bad news has come out for the fans of Malayalam actor Dileep Shankar. Dileep was found dead in a hotel room in Thiruvananthapuram on Sunday morning. According to reports, the actor, who starred in films like ‘Chappa Kurishu’ and ‘North 24 Katham’, had checked in at the hotel two days before his death. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved