img-fluid

US: फेमस एक्ट्रेस डेल हैडन की संदिग्ध मौत, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी कारण

December 29, 2024

नई दिल्ली. मशहूर अभिनेत्री (Famous actress) और मॉडल डेल हैडन (Dale Haddon) की अमेरिका (America) के पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) स्थित एक घर में संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कार्बन मोनोऑक्साइड (carbon monoxide) रिसाव के चलते हैडन की मौत हुई है. वह 76 साल की थीं. दरअसल, बक्स काउंटी के अधिकारियों को शुक्रवार सुबह सोलेबरी टाउनशिप के घर में एक व्यक्ति के बेहोश होने की सूचना मिली थी. बेहोश 76 वर्षीय शख्स की पहचान एरी के वाल्टर जे. ब्लूकास के रूप में हुई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घर के दूसरी मंजिल के बेडरूम में हैडन को मृत पाया गया.

पुलिस के मुताबिक न्यू होप ईगल वॉलंटियर फायर कंपनी भी मौके पर थी और उसने संपत्ति पर कार्बन मोनोऑक्साइड का उच्च स्तर पाया. कार्बन मोनोऑक्साइड के संपर्क में आने के कारण दो डॉक्टर और एक पुलिस अधिकारी भी बेहोश हो गए. इस मामले की जांच फिलहाल सोलेबरी टाउनशिप पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है. पुलिस के मुताबिक गैस हीटिंग सिस्टम पर एक गंदी चिमनी और एग्जॉस्ट पाइप के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हुआ.


कई फिल्मों में काम कर चुकी हैडन
बता दें कि एक मॉडल के रूप में हैडन 1970 और 1980 के दशक में वोग, कॉस्मोपॉलिटन, एले और एस्क्वायर के कवर पर दिखाई दीं. साथ ही 1973 के स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट अंक में भी दिखाई दीं. IMDb.com के अनुसार, वह 1970 से 1990 के दशक तक लगभग दो दर्जन फिल्मों में भी दिखाई दीं, जिनमें 1994 की जॉन क्यूसैक अभिनीत “बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे” भी शामिल है.

1991 में फिर शुरू की मॉडलिंग
हैडन ने 1970 के दशक के मध्य में अपनी बेटी रयान को जन्म देने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी, लेकिन फिर 1991 में अपने पति की मृत्यु के बाद उन्हें फिर से काम पर लौटना पड़ा. उन्होंने 2003 में द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि लोगों ने मुझसे कहा इस उम्र में मॉडलिंग के लायक नहीं हो.

उन्होंने बाद में एक विज्ञापन एजेंसी में मामूली नौकरी करते हुए हैडन ने कॉस्मेटिक कंपनियों से संपर्क करना शुरू किया. उन्हें बताया कि बढ़ती उम्र के बेबी बूमर्स को ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने के लिए बाजार बढ़ रहा है. आखिरकार उन्हें क्लैरोल, उसके बाद एस्टी लॉडर और फिर लोरियल के साथ अनुबंध मिला, जिसके लिए उन्होंने एक दशक से भी ज़्यादा समय तक कंपनी के एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का प्रचार किया. उन्होंने CBS के “द अर्ली शो” के लिए ब्यूटी सेगमेंट की मेज़बानी भी की.

Share:

राम चरण की फिल्‍म 'Game Changer' दर्शकों पर चला सकती है जादू

Sun Dec 29 , 2024
मुंबई। राम चरण और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में म्यूजिक कंपोजर थमन ने फिल्म का फाइनल कट देखा। ग्लोबल स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved