मुंबई। राम चरण और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में म्यूजिक कंपोजर थमन ने फिल्म का फाइनल कट देखा।
ग्लोबल स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। लंबे समय से यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा में है। फिल्म का निर्देशन मशहूर तमिल निर्देशक शंकर ने किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करेगी। इस बीच फिल्म को एक खास शख्स ने रिलीज से पहले ही देख लिया है।
थमन ने देखी गेम चेंजर
यह कोई और नहीं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर थमन हैं। थमन ने हाल ही में फिल्म का फाइनल कट देखकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। थमन ने फिल्म की जमकर तारीफ की। खासकर उन्होंने फिल्म के एक गाने ‘जारागंडी’ को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया।
फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार
जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। फिल्म का निर्माण दिल राजू ने किया है। इसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।
ये सितारे भी आएंगे नजर
दोनों के अलावा फिल्म में एसजे सूर्या, श्रीकांत, अंजलि, समुथिरकानी और जयराम जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज में कुछ दिन ही बाकी हैं। ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved