img-fluid

संभल में पुलिस चौकी बनने को लेकर महिलाएं खुश, भूमि पूजन वाली जगह पर की पूजा, बोलीं- हम सेफ महसूस कर रहे

December 29, 2024

संभल । यूपी के संभल (Sambhal) में जामा मस्जिद (Jama Masjid) के सामने पुलिस चौकी (Police post) बन रही है. यहां शनिवार को स्थानीय महिलाओं (Women) ने चौकी के भूमि पूजन वाली जगह पर नवग्रह बनाकर दीप जलाए. इसी के साथ विधिवत पूजा-अर्चना (Worship) की. महिलाओं ने कहा कि पुलिस चौकी बनने से वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं और मंदिर जाने से पहले यहां दीप जलाने आई हैं.

बता दें कि संभल में पुलिस चौकी निर्माण का काम शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया गया था. इसके बाद शनिवार की रात आसपास के इलाके की महिलाएं भूमि पूजन वाली जगह पर पहुंचीं और पूजन किया. महिलाओं ने आटे से नवग्रह बनाए और उसके ऊपर दीप जलाकर रखे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.


दरअसल, शुक्रवार को संभल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी बनाए जाने का फैसला किया था. इसके तुरंत बाद चौकी की नींव की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया था. इसके लिए शनिवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आधारशिला रखकर भूमि पूजन कराया गया था. भूमि पूजन के बाद चौकी बनाए जाने का काम शुरू हो गया था. इस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जाएगा.

शनिवार की रात जब पुलिस चौकी का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी बीच आसपास के इलाके की रहने वाली कुछ महिलाएं हाथों में दीपक और पूजा की थाली लेकर भूमि पूजन वाली जगह पर पहुंचीं. महिलाओं ने वहां नवग्रह बनाकर दीप प्रज्वलित किए और विधि-विधान से शनिवार का पूजा पाठ किया. महिलाओं ने बातचीत के दौरान कहा कि आज यहां पर पुलिस चौकी बन रही है तो हम लोग खुद के लिए सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हम लोग मंदिर जाने से पहले यहां पर दीप जलाने आए हैं. हम लोगों ने नवग्रह बनाकर उसके ऊपर दीपक रखे हैं.

Share:

मोरक्को के कैसाब्लांका बंदरगाह पर पहुंचा आईएनएस तुशील, भारत-मोरक्को समुद्री संबंधों को मिलेगा नया बल

Sun Dec 29 , 2024
कैसाब्लांका. भारतीय युद्धपोत आईएनएस तुशील (INS Tushil) ने 27 दिसंबर को अपनी पहली परिचालन तैनाती के दौरान मोरक्को (Morocco) के कैसाब्लांका बंदरगाह (Casablanca port) पर दस्तक दी। भारतीय रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने इसे भारत (India) और मोरक्को (Morocco) के बीच समुद्री और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved