मुंबई। भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर क्यों नहीं मिली। रवि किशन ने बताया कि उन्हें लेकर किसी ने अनुराग कश्यप को तमामा बातें बता दी थीं। उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप को जो बातें बताई गईं उनमें से कुछ बातें सच थीं, लेकिन कुछ बातें बिल्कुल गलत थीं। रवि किशन ने कहा कि उन्हें फिल्म से हाथ इसलिए धोना पड़ा क्योंकि अनुराग कश्यप ने उन्होंने कहा कि उनके पास उनकी डिमांड पूरी करने का बजट नहीं था।
View this post on Instagram
दूध से नहाते थे रवि किशन
यह पहली बार नहीं है जब रवि किशन ने अपने अजीबोगरीब व्यवहार के बारे में बात की। आप की अदालत में एक बार रवि किशन ने बताया था- “मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था। मुझे लगता था कि मैं एक एक्टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है। लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं, और बोलते हैं कि ये एक्टर्स ऐसा करते थे, तुम भी करो…गॉडफादर 500 बार दिखा दिए और मैं देसी ब्रीड का कलाकार। खैर ये सब नाटक किए थे कि इससे माहौल बनता है।”
रवि किशन के काम की बात करें तो इस साल रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज में वो नजर आए थे। फिल्म में रवि किशन ने पुलिसवाले की भूमिका निभाई है। किरण राव ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। लापता लेडीज इस साल रिलीज हुई बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved