img-fluid

Uttarakhand में हादसा, बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के भिड़ंत, ड्राइवर की मौत, कई घायल

December 29, 2024

हल्द्वानी। उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर दर्दनाक बस हादसा हुआ है। दिल्ली (Delhi) से लौट रही हल्द्वानी डिपो की बस (Haldwani depot bus) बिलासपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सड़क दुर्घटना (Road accident) में चालक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुट गई है।

नैनीताल हाईवे (Nainital Highwa) पर कोतवाली के पास उत्तराखंड की हल्द्वानी डिपो रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली (tractor-trolley) की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कंडक्‍टर समेत 10 लोग घायल हो गए हैं। वहीं ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।


उत्तराखंड के हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस पर ड्राइवर रमनदीप स‍िं‍ह और कंडक्‍टर चंदन सिंह डंगवाल सवार थे। गंभीर रूप से घायल परिचालक ने बताया कि वह दिल्ली से सवारियां भरकर हल्द्वानी उत्तराखंड जा रहा था। बस में चालक-परिचालक समेत 14 यात्री सवार थे। उसने बताया कि तड़के सवेरे करीब सवा पांच बजे चालक रमनदीप को नींद की झपकी आ गई। इस दौरान बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

कोतवाली के पास हुआ हादसा
दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना कोतवाली के समीप होने पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। बाद में पुलिस ने बस में फंसे खून में सने यात्रियों को जैसे-तैसे बाहर निकलवाया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया जहां से उनका प्राथम‍िक उपचार कर ज‍िला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत
आपको बता दें क‍ि उपचार के दौरान चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक चालक रमनदीप सिंह गांव करीमगंज थाना बहेड़ी जनपद बरेली का रहने वाला था। जबकि परिचालक चंदन सिंह मुहल्ला डम्माडुंगा हल्द्वानी का रहने वाला है। बताया जा रहा है क‍ि मृतक व घायलों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।

Share:

अधूरी रह गई पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एक इच्‍छा, इन घोटालों में नहीं हो पाए बेदाग, जानें

Sun Dec 29 , 2024
नई दिल्‍ली । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह(Former Prime Minister Manmohan Singh) की एक इच्छा अधूरी रह गई। दिल्ली की एक अदालत(A Delhi court) द्वारा कथित अनियमित कोयला ब्लॉक आवंटन मामले(Coal block allocation case) में उन्हें आरोपी बनाए जाने के बाद उन्होंने इस दाग को मिटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन यह प्रयास अधूरा रह गया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved