img-fluid

भोपाल में जमकर विवाद, ग्रामीणों ने स्पेशल डीजी की कार पर फेंके पत्थर

December 28, 2024

भोपाल: भोपाल (Bhopal) के खजूरी थाना क्षेत्र में बरखेड़ा सालम में जमकर विवाद हो गया. पुलिस सुधार सेल के स्पेशल डीजी शैलेश सिंह के दामाद की जमीन की नपती होनी थी. इसी को लेकर दूसरे पक्ष ने पटवारी को लेटर दिया था, इसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने स्पेशल डीजी की कार पर पत्थर फेंके. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंचा.

स्पेशल डीजी शैलेश सिंह बाद में मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत कराया. खजूरी थाने के टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि जमीन के बंदोबस्त में गड़बड़ी के कारण विवाद की स्थिति बनी. जिस किसान की यह जमीन है उसके भाई ने बिना बताए ही उसके कब्जे वाली जमीन बेच दी. जमीन के रिकॉर्ड में कुछ गड़बड़ी है, ये मामला पहले से एसडीएम कार्यालय में चल रहा है. वहीं जानकारी के अनुसार पहले भी इस मामले में विवाद हो चुका है.


हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर वर्दी का रौब दिखाने का आरोप लगाया है. उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस और जमीन के नपती करने पहुंचे लोगों को घेर लिया. इस दौरान वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने स्पेशल डीजी की गाड़ी के आगे लगी नेम प्लेट को कवर करने पहुंचा. गुस्साए ग्रामीणों ने नेम प्लेट से कवर को हटाकार फिर से नारेबाजी शुरू कर दी.

विवाद बढ़ता हुआ देख ग्रामीणों के साथ कई महिलाएं हाथों में हंसिया लेकर पहुंच गई. इस दौरान धक्का-मुक्की शुरू हो गई, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को अलग किया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डीजी की गाड़ी में जमकर पत्थरबाजी कर दी. जब पुलिसकर्मी गाड़ी को बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे तब ग्रामीणों ने उन्हें भी घेर लिया. इस बीच किसान की पत्नी ने जहर खाने की भी कोशिश की.

स्पेशल डीजी के शैलेश सिंह ने बताया कि उनके दामाद की जमीन की नपती होनी थी. इसे लेकर पटवारी ने दूसरे पक्ष को लेटर दिया था. जिससे की उनके सामने जमीन की नपती की जा सके, इसी बात को लेकर विवाद हो गया. वहीं शैलेश सिंह के दामाद ने गगन गुप्ता ने बताया कि पटवारी अजय के भड़कने पर पूरा विवाद बढ़ा. 023 में मैंने जमीन खरीदी थी, जिसका नामांतरण भी मेरे नाम है और सभी दस्तावेज मेरे नाम है. पटवारी ने ही मुझे नोटिस देकर जमीन की नपती के समय मौजूद रहने को कहा था.

Share:

निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार मनमोहन सिंह का अपमान...राहुल गांधी का बड़ा बयान

Sat Dec 28 , 2024
नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh) का अंतिम संस्कार शनिवार को निगम बोध घाट (Corporation Bodh Ghat) पर किया गया. इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved