img-fluid

महज चार घंटों में पोर्ट्रेट बना कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी मूर्तिकार सूरज विश्वास ने

December 28, 2024


कोलकाता । मूर्तिकार सूरज विश्वास (Sculptor Suraj Biswas) ने महज चार घंटों में पोर्ट्रेट बना कर (By making Portrait in just Four Hours) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को (To the former Prime Minister Manmohan Singh) श्रद्धांजलि दी (Paid Tribute) । हूबहू मुखाकृति देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा है।


बिक्री के लिए नहीं, भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए शांतिपुर श्याम बाजार इलाके के कुम्हार सूरज विश्वास ने महज चार घंटे में मिट्टी का पोर्ट्रेट बना डाला । कलाकार का कहना है कि पोर्ट्रेट बनाना उनका पसंदीदा काम है, लेकिन विश्वकर्मा, दुर्गा पूजा, काली पूजा, जगद्धात्री रास से लेकर एक के बाद एक मूर्तियां बनाने के दबाव से वह कभी मुक्त नहीं हो पाता, लेकिन बाकी साल के मुकाबले इस बार काम काफी कम है।

पूर्व प्रधान मंत्री का गत रात निधन हो गया, उन्हें इसके विषय में पता चला। तब ऐसा लगा कि प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी मूर्ति यानि पोर्ट्रेट बनाना चाहिए। 12 इंच चौड़ा और 18 इंच लंबा यह पोर्ट्रेट पूरी तरह से मिट्टी से बना है। इसलिए यह काफी भारी है लेकिन कलाकार का कहना है कि इसे सूखने में दो दिन लगेंगे, लेकिन वह रंग नहीं करेगा। हालांकि, बिक्री की बात को टालते हुए उन्होंने कहा, बेचना इरादा नहीं है, लेकिन अगर कोई बड़ी दिलचस्पी से संपर्क करता है तो इस पर विचार किया जा सकता है।

Share:

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को काशी के दशाश्वमेध घाट पर 1001 दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि

Sat Dec 28 , 2024
वाराणसी । काशी के दशाश्वमेध घाट पर (At Dashashwamedh Ghat in Kashi) 1001 दीप जलाकर (By Lighting 1001 Lamps) पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को (To former Prime Minister Dr. Manmohan Singh) श्रद्धांजलि दी (Tribute Paid) । दिल्ली एम्स में गुरुवार रात को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (92) का निधन हो गया था। गंगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved