img-fluid

बहनों से मिलने आया था 19 साल का अग्निवीर, काल बनकर आए ट्रैक्टर ने ले ली जान

December 28, 2024

भरतपुर: भरतपुर जिले के सेवर थाना इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक अग्निवीर की मौत हो गई. वह यहां अपनी बहनों से मिलने के लिए आया था. वापस जाते समय अग्निवीर की बाइक एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई. इससे अग्निवीर की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. अग्निवीर की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया.

सेवर थाना पुलिस के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को हुआ. हादसे का शिकार हुआ सतेन्द्र कुमार (19) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के आकोला गांव का रहने वाला था. वह बेंग्लुरु में डोगरा रेजिमेंट तैनात था. सतेन्द्र के चार बहनें हैं. उसमें से दो बहनों की शादी भरतपुर के रुदावल कस्बे में और दो की शादी सेवर थाना इलाके के धांधोली गांव में हुई है. सतेन्द्र रुदावल में रह रही अपनी दोनों बहनों से मिलने के लिए धांधोली गांव आया था.


उसके साथ उसका एक साथी सोनू भी था. सतेन्द्र दोनों बहनों से मिलने के बाद अपने साथी के साथ बाइक वापस आगरा अपने घर जा रहा था. उसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. इससे सतेन्द्र और उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया. घटना को देखकर मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए. उसके बाद लोगों ने दोनों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने सतेन्द्र को मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता विजय कुमार ने बताया कि सतेन्द्र की ट्रेनिंग बीते माह नवंबर में हुई पूरी हुई थी. उसके बाद उसे बेंग्लुरु में तैनाती मिली थी. वह हाल ही में घर आया था. उसके बाद अपनी बहनों से मिलने के लिए गया था. लेकिन इस हादसे ने उनके परिवार के सारे सपने तोड़ दिए. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है. सतेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

Share:

पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

Sat Dec 28 , 2024
नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान से साथ किया गया। तिरंगे झंडे में लिपटे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर किया गया। उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी। यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved