img-fluid

सलमान खान के कहने पर गाने से हटाया था कैटरीना कैफ का नाम

December 28, 2024

नई दिल्ली: फेमस सिंगर मीका सिंह ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के लिए गाने गाए हैं. उनमें से एक सलमान खान भी हैं. हाल ही में मीका सिंह ने बॉलीवुड के भाईजान से अपनी दोस्ती को लेकर बात की. सिंगर ने बताया कि सलमान खान अक्सर देर रात को कॉल करते हैं और अगर कोई उनका फोन रिसीव नहीं करता है तो वह नाराज हो जाते हैं. मीका सिंह ने यह भी खुलासा किया कि एक बार उन्होंने सलमान खान के कहने पर अपने गाने में बदलाव किया था, जिसमें कैटरीना कैफ का जिक्र था.

इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने बताया कि वह सलमान खान का बहुत सम्मान करते हैं और उनकी पहली मुलाकात 1990 के दशक में हुई थी. उन्होंने बताया कि जब बाकी लोग सलमान के आसपास घूमते थे और उनके करीबी बनने की कोशिश करते थे, तब वह इतने समझदार नहीं थे कि उनका नंबर भी मांग सकें. उन्होंने बताया, ‘वह एक बार मेरे एक शूट पर आए थे, जबकि मुझे उनके शूट पर जाना चाहिए था. हमने बातचीत की, लेकिन मैंने उन्हें खुश करने और उनका फोन नंबर मांगने के बारे में नहीं सोचा. अगर मैं इतना समझदार होता, तो जरूर मांगता’.


मीका सिंह ने बताया कि एक दशक बाद उनकी फिर से मुलाकात हुई, जब हिमेश रेशमिया ने उन्हें फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के एक गाने के लिए बुलाया. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके लिए जुम्मे की रात गाना गाया था. मुझे लगा कि मेरी आवाज उसमें बहुत खराब थी, लेकिन सलमान भाई को गाना बहुत पसंद आया. एक्साइटमेंट में मैंने इसके बारे में ट्वीट कर दिया. अब, सलमान भाई आमतौर पर रात 2 बजे फोन पर बात करना पसंद करते हैं और अगर आपने उनका फोन नहीं उठाया तो वह बहुत नाराज हो जाते हैं.’

सिंगर ने बताया कि जब सलमान खान का देर रात फोन आया था, तब वह बाली में थे. उस वक्त सलमान ने उन्हें ‘जुम्मे की रात’ का अपना वर्जन भी सुनाया और कहा कि वह सोच रहे हैं कि फिल्म किक में उनका वर्जन होना चाहिए. मीका ने कहा, ‘मैं कभी ऐसे काम नहीं लेता, जहां मुझे रिप्लेस कर दिया जाए. लेकिन यहां सलमान खान खुद मुझे रिप्लेस कर रहे हैं. मैं क्या कर सकता था? मैं बहुत तनाव में आ गया था, क्योंकि ऐसा मेरे साथ कभी हुआ नहीं था. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे उनका गाना पसंद आया और मैंने हां कह दिया. लेकिन सौभाग्य से उनके साथ उनका एक भतीजा भी था. उन्होंने उसे भी गाना सुनाया, लेकिन उनके भतीजे ने कहा कि चाचा गाना मीका की आवाज में बेहतर है. फिर वो गाना मेरी आवाज में आया.’

मीका ने बताया कि वह अक्सर सलमान और उनके परिवार से गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में मिलने जाते हैं, लेकिन वहां बिरयानी पाने की कुंजी यह है कि आपको धैर्यपूर्वक रात के खाने का इंतजार करना होगा और सलमान के गाने सुनने होंगे. मीका सिंह पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान खान की नाराजगी से बचने के लिए लूट फिल्म के गाने में एक शब्द चेंज कर दिया था, जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां मैंने किया था चेंज. मैंने उनके कहने पर कैटरीना की जगह जैकलीना कर दिया था.’

Share:

स्कैमर ने मुंबई पुलिस बनकर कॉल किया, शख्स ने कुत्ते से कराई बात, देखें वीडियो

Sat Dec 28 , 2024
नई दिल्ली. साल 2024 में डिजिटल अपराध (Digital Crime), खासकर धोखाधड़ी के मामलों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. स्कैमर्स (Scammer) लोगों की निजी जानकारी जुटाकर उन्हें कॉल करते और फिर ब्लैकमेल (Blackmail) कर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं. सरकार साइबर क्राइम (Cyber ​​Crime) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved