img-fluid

इंदौर: मावठे से भीगा शहर, आज भी जारी रहेगी बारिश

December 28, 2024

कल से खुलेगा मौसम, गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
इंदौर। शहर (Indore)  में कल सीजन का पहला मावठा बरसा (maavatha barasa)। दिन में तेज धूप के बाद शाम से बूंदाबांदी (drizzle) का जो दौर शुरू हुआ तो वो अब जारी है और आज पूरे दिन जारी रहेगा। कभी तेज तो कभी धीमी बूंदों के कारण मौसम में ठंडक घुलने लगी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार कल से मौसम खुल जाएगा। इसके साथ ही ठंड भी बढ़ेगी।



विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल शाम से आज सुबह के बीच 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कल दिन में धूप निकलने के कारण गर्मी का अहसास रहा। दिन का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा था। यानी बारिश होने के बाद भी रात के तापमान में कमी नहीं आई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बादल होने के कारण रात का तापमान ज्यादा नहीं गिरता है। आज भी सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज रात तक इसी तरह बारिश की संभावना है।

आज रात से ही फिर लौटेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि लगातार बढ़ रहे तापमान में आज से ही गिरावट देखने को मिलेगी। दिन और रात के तापमान तीन से चार डिग्री कमी आने के आसार हैं, जिससे आज रात से ही ठंड का अहसास बढ़ जाएगा। कल रात का पारा 11 डिग्री तक जाने का अनुमान है। तापमान की यह गिरावट अगले कुछ दिन जारी रहेगी। जिससे साल के आखरी दिन और रातें ठंडी रहेंगी।

Share:

इन्दौर : 240 स्कूली बच्चों को अभ्यारण्य की सैर कराएगा वन विभाग, वन्य जीवों का महत्व भी समझाएगा

Sat Dec 28 , 2024
राला मण्डल में नए साल में दो अनुभूति कैम्प लगेंगे इन्दौर। वन विभाग (Forest department) नए साल में, स्कूली बच्चों (school children) को पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) से जोडऩे और उन्हें वन्य जीवों (Wildlife) का महत्व समझाने के लिए रालामण्डल (Ralamandal) की पहाड़ी पर अनुभूति कैम्प लगाने जा रहा है । यह दोनों कैम्प नए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved