1. कौन गली, कौन खेत पहाड़ी, खड़ा रहता हूं सीना तान। मेरे से है जग उजियारा, सब मौसम मेरा एक समान।
उत्तर……बिजली खम्भा
2. पानी से निकाला दरख्त एक, पात नहीं पर डाल अनेक। उस दरख्ते की ठंडी छाया, नीचे कोई बैठ न पाया।
उत्तर….फवारा
3. दिखने में मैं सींकिया पहलवान, लेकिन गुणों में हूं बलवान। शीतल, मधुर और तरल रसीला, गांठ दार परिधान।
उत्तर….गन्ना
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved