img-fluid

अभिनेत्री किटू ने किया खुलासा, किस करते हुए घबरा जाते थे आमिर खान

December 28, 2024

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir khan)  को लेकर उनकी सह-कलाकार ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। टीवी शो ‘शक्तिमान’ में अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री किटू गिडवानी (Kittu Gidwani) ने हाल ही में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘होली’ के बारे में बात की, जिसमें आमिर खान भी थे। साल 1984 में किटू ने फिल्म में एक बोल्ड कॉलेज कैंपस लड़की की भूमिका अदा की थी। अभिनेत्री ने बताया कि एक किसिंग सीन के दौरान आमिर खान घबरा गए थे, क्योंकि वह बॉलीवुड में नए थे।

जब किस करते हुए घबरा जाते थे आमिर
अभिनेत्री किटू गिडवानी ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक साक्षात्कार में साझा किया, “आमिर ने तब सिनेमा में अपना करियर शुरू ही किया था। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें सिनेमा से प्यार है। वह रचनात्मक थे। मुझे नहीं पता था कि आमिर खान कौन हैं। वह बहुत शांत व्यक्ति थे। वह सभी बहुत विनम्र और शांत थे। जब हमें किस करना होता था तो वह बहुत घबरा जाते थे। वह भी उतने ही घबराते थे जितनी की मैं घबराती थी। वह उस समय बहुत सरल अभिनेता थे। मैं उन्हें अपना दोस्त कह सकती हूं।”



‘होली’ के लिए कैसे हुईं कास्ट?
अभिनेत्री ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उन्हें फिल्म कैसे मिली। उन्होंने याद करते हुए कहा, “उन दिनों आमिर कोई नहीं थे। फिल्म संस्थान परिसर में हम सभी पागल लोग थे। फिल्म निर्माता केतन मेहता ने मुझसे पूछा, ‘क्या तुम होली मनाओगी?’ और मैंने सोचा, ‘होली क्या है?’ उन्होंने कहा, ‘यह एक फिल्म है जो मैं कर रहा हूँ।’ और इस तरह वह फिल्म मिली।” 57 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, “मैंने कैंपस में बस बोल्ड लड़की का किरदार निभाया था। उस समय, यह पैसे या आगे बढ़ने के बारे में नहीं था। हमने बस वही किया जो हमें पसंद था।” फिल्म ‘होली’ में नसीरुद्दीन शाह, आशुतोष गोवारिकर, ओम पुरी, दीप्ति नवल, परेश रावल, श्रीराम लागू और अन्य ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म को केतन मेहता ने लिखा और निर्देशित किया था।

नसीरुद्दीन शाह को बताया विनम्र
वहीं, अभिनेत्री ने नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “जब वह अपने सह-कलाकारों के सामने आते हैं, तो वह काफी विनम्र होते हैं। मैं उनके थिएटर ग्रुप, मोटली क्रू में शामिल हो गई। हमारे लिए, काम अधिक महत्वपूर्ण था। नसीर के लिए, काम ही पूजा है। वह हमारे दोस्त थे, लेकिन मैंने उन्हें अपने गुरु के रूप में देखा।” अभिनेत्री ने कई डेली सोप धारावाहिकों में भी काम किया है।

Share:

Bangladesh ने भारत से चावल का आयात किया शुरू, पहली खेप पहुंची चटगांव पोर्ट

Sat Dec 28 , 2024
ढाका। हिंदुओं और मंदिरों (Hindus and Temples) पर हो रहे हमले के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार (Bangladesh Interim Government) ने भारत (India) से चावल का आयात (Rice Import) शुरू कर दिया है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत (India) के साथ दो लाख टन चावल खरीदने (buy two lakh tons of rice) के लिए समझौता किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved